Impact player rule: BCCI ने अचानक लिया बड़ा फैसला, हटा दिया इम्पैक्ट प्लेयर… – भारत संपर्क

0
Impact player rule: BCCI ने अचानक लिया बड़ा फैसला, हटा दिया इम्पैक्ट प्लेयर… – भारत संपर्क

BCCI ने हटाया इम्पैक्ट प्लेयर का रूल. (फोटो- PTI)
आईपीएल के पिछले सीजन के दौरान इम्पैक्ट प्लेयर का रूल काफी विवादों में रहा था. कई बड़े खिलाड़ियों ने इस नियम के खिलाफ बयान दिए थे. हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में ये नियम जारी रहेगा. इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है. बीसीसीआई ने एक घरेलू टूर्नामेंट से इम्पैक्ट प्लेयर का रूल हटाने का फैसला लिया है. बता दें, ये वही टूर्नामेंट है जहां से बीसीसीआई ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूल की शुरुआत की थी.
BCCI ने हटाया इम्पैक्ट प्लेयर का रूल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से इम्पैक्ट प्लेयर नियम को हटा दिया है. सैयद मुश्ताक अली की शुरुआत 23 नवंबर से होने जा रही है, जो 15 दिसंबर तक खेली जाएगी. बीसीसीआई ने राज्य संघ को एक संदेश के जरिए इम्पैक्ट प्लेयर नियम के फैसले की पुष्टि की है. बीसीसीआई ने कहा, ‘कृपया ध्यान दें कि बीसीसीआई ने मौजूदा सीजन के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के प्रावधान को हटाने का फैसला किया है.’ वहीं, हाल ही में बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजियों को सूचित किया कि आईपीएल के आगामी सीजन के लिए इस नियम को बरकरार रखा जाएगा.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से ही हुई थी नियम की शुरुआत
इम्पैक्ट प्लेयर नियम का इस्तेमाल सबसे पहले मुश्ताक अली ट्रॉफी में किया गया था. इसके बाद आईपीएल 2023 में इसकी एंट्री हुई थी. इस नियम के तहत मैच के दौरान प्लेइंग-11 में से किसी एक प्लेयर को बाहर कर, उसकी जगह नया खिलाड़ी शामिल किया जा सकता है. यानी एक टीम 12 खिलाड़ियों का इस्तेमाल कर सकती है. इम्पैक्ट प्लेयर नियम के मुताबिक, टॉस के बाद दोनों टीमों को अपने प्लेइंग इलेवन के अलावा इम्पैक्ट खिलाड़ियों का नाम देना होता है, जिनमें से एक का वह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल करना चाहते हैं. यह खिलाड़ी मैच में किसी भी समय प्लेइंग 11 में किसी किसी भी खिलाड़ी की जगह शामिल हो सकता है.
इस नियम के चलते आईपीएल में भी कई हाई स्कोरिंग मैच खेलने को मिले थे, लेकिन ये नियम ऑलराउंडर्स से बिल्कुल भी मेल नहीं खाता. टीमें ऑलराउंड खिलाड़ियों की तुलना में विशेषज्ञ बल्लेबाजों और गेंदबाजों को प्राथमिकता देती हैं. जिसके चलते कई ऑलराउंडर्स ने इस नियम के खिलाफ अवाज उठाई थी. हालांकि आईपीएल में ये नियम अभी भी जारी रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपहरण, रेप और मर्डर…13 दिन में जिला कोर्ट ने दी थी फांसी की सजा; अब SC ने… – भारत संपर्क| इजराइल के हमले में लेबनानी फुटबॉलर बुरी तरह घायल, सिर पर लगा मिसाइल का टुकड… – भारत संपर्क| एनकेएच हॉस्पिटल,कटघोरा में नई ब्रांच का शुभारंभ 18 नवम्बर को…- भारत संपर्क| 4 साल, 1373 एपिसोड्स, पहली बार हुई Anupamaa की TRP डाउन, क्या बोले सुधांशु… – भारत संपर्क| सैलिसिलिक एसिड सीरम चेहरे पर लगाने से पहले जान लें ये बातें