पुलिस परिवार के कल्याण के लिए बिलासपुर जिला पुलिस की अहम…- भारत संपर्क

0
पुलिस परिवार के कल्याण के लिए बिलासपुर जिला पुलिस की अहम…- भारत संपर्क

बिलासपुर। जिला पुलिस बिलासपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रजनेश सिंह (IPS) की अध्यक्षता में आज 21 जुलाई 2025 को परामर्शदात्री एवं कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में थाने, चौकियों, शाखाओं, कार्यालयों और पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक से लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रैंक तक के अधिकारी-कर्मचारी गूगल मीट के माध्यम से जुड़े।

बैठक में पुलिस कर्मचारियों और उनके परिवारों के कल्याण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। पुलिस कैंटीन, पुलिस हॉस्पिटल, मेडिकल भत्ता और रिम्बर्समेंट, आवास व्यवस्था, आयुष्मान कार्ड कैम्प, शिक्षा निधि जैसी सुविधाओं के लिए सुझाव लिए गए। एसएसपी ने इन सुझावों को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।

एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि पुलिस हॉस्पिटल में जिला अस्पताल के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की सेवाएं, पुलिस बैंक से लोन सुविधा, बेहतर आवास आवंटन जैसी योजनाएं पहले से लागू हैं और इन्हें और सुदृढ़ किया जाएगा। कर्मचारियों ने कैशलेस इलाज, रिस्पॉन्स भत्ता, पुलिस स्कूल, डेंटिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट, चाइल्ड स्पेशलिस्ट, गायनिकोलॉजिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट जैसी मेडिकल सुविधाएं पुलिस हॉस्पिटल में शुरू करने की मांग रखी।

एसएसपी ने भरोसा दिलाया कि सभी सुझावों पर विचार कर जल्द से जल्द आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, डीएसपी रश्मित कौर चावला, डीएसपी मंजुलता केरकेट्टा सहित 100 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।

बिलासपुर जिला पुलिस लगातार अपने जवानों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए नई पहल कर रही है और भविष्य में भी इन प्रयासों को और मजबूत किया जाएगा।


Post Views: 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Microsoft के सर्वर पर साइबर हमला,100 से ज्यादा सरकारी ऑर्गेनाइजेशन बने शिकार – भारत संपर्क| गर्मी और मानसून में शिलाजीत खाने का सही तरीका क्या है? एक्सपर्ट से जानें| Sarangarh News: प्राकृतिक सौंदर्य की आभा गोमर्डा अभ्यारण्य- माड़ोसिल्ली जलप्रपात मन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से मिले अजय देवगन? जानें वायरल फोटो का सच – भारत संपर्क| लड़की ने अपने पसंद से किया निकाह… सरेआम मार दी गोली, जोड़े की मौत – भारत संपर्क