रेलवे सुरक्षा को लेकर बिलासपुर रेंज में अहम बैठक, I.G. संजीव…- भारत संपर्क

0
रेलवे सुरक्षा को लेकर बिलासपुर रेंज में अहम बैठक, I.G. संजीव…- भारत संपर्क

बिलासपुर।
रेलवे स्टेशन परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला की अध्यक्षता में रेंज स्तरीय रेलवे सुरक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया। इस बैठक में रेलवे सुरक्षा बल (RPF), शासकीय रेल पुलिस (GRP) और रेंज के अंतर्गत आने वाले जिलों के पुलिस अधीक्षक शामिल हुए।

🔸 सीसीटीवी व एफ.आर.एस. तकनीक पर जोर

आईजी डॉ. शुक्ला ने बैठक में बताया कि रेलवे स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना और उनमें एफ.आर.एस. (फेशियल रिकग्निशन सिस्टम) तकनीक का इंटीग्रेशन अनिवार्य रूप से पूरा किया जाए। अपराधियों की फोटो/डाटा इन कैमरों में अपलोड कर ‘त्रिनयन एप’ से जोड़ने के निर्देश भी दिए गए। रेलवे द्वारा अक्टूबर 2025 तक कैमरा इंस्टालेशन का लक्ष्य तय किया गया है, जिसे समय-सीमा में पूरा करने पर विशेष बल दिया गया।

🔸 असामाजिक तत्वों और नशाखोरी पर सख्ती

रेलवे स्टेशन परिसरों में असामाजिक तत्वों के जमावड़े, नशाखोरी और ट्रेनों में पत्थरबाजी जैसी घटनाओं पर आईजी ने सख्त रुख अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने GRP, RPF और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा रात्रि कॉम्बिंग गश्त की आवश्यकता पर बल दिया।

🔸 बच्चों की सुरक्षा और पुनर्वास पर निर्देश

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत रेलवे स्टेशनों में घूमने वाले लावारिस व नशा करने वाले बच्चों को चिन्हित कर चाइल्ड लाइन को सुपुर्द करने तथा नशा मुक्ति की दिशा में संस्थागत प्रयास करने की बात भी बैठक में रखी गई।

🔸 ट्रेनों में ट्रांसजेंडर द्वारा परेशान किए जाने पर कार्रवाई के निर्देश

यात्रा के दौरान ट्रांसजेंडर द्वारा यात्रियों से जबरन पैसे वसूलना, छीना-झपटी जैसी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आईजी ने इस पर प्रभावी और सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

🔸 मादक पदार्थ और कबाड़ तस्करी पर संयुक्त अभियान

रेल मार्ग से गांजा, नशीली टैबलेट्स, इंजेक्शन और अवैध कबाड़ की तस्करी रोकने के लिए संयुक्त कार्रवाई की रणनीति तैयार करने का निर्देश भी दिया गया।


🔹 बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित:

  • एसएसपी बिलासपुर श्री रजनेश सिंह
  • एसपी रायगढ़ श्री दिव्यांग पटेल
  • एसपी कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी
  • एसपी सक्ती सुश्री अंकित शर्मा
  • एसपी जांजगीर-चांपा श्री विजय पांडेय
  • एसपी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही श्री सुरजन राम भगत
  • वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (रेलवे) श्री दिनेश तोमर
  • अति. पुलिस अधीक्षक (रेंज कार्यालय) श्रीमती मधुलिका सिंह
  • थाना प्रभारी जीआरपी उपनिरीक्षक डी.एन. श्रीवास्तव

रेलवे सुरक्षा समिति की यह बैठक रेलवे स्टेशनों को सुरक्षित, व्यवस्थित और अपराध मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


Post Views: 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हूतियों ने पूर्व राष्ट्रपति के बेटे को ही सुना डाली मौत की सजा, संपत्ति भी की जाएगी… – भारत संपर्क| Raigarh: श्रावण मास में Inner Wheel Club ने निकाली भव्य जलाभिषेक यात्रा – भारत संपर्क न्यूज़ …| तांत्रिक की बातों में आया फूफा, 9 साल के मासूम को किया किडनैप… तंत्र-मंत्… – भारत संपर्क| लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र, ऐसे रचा…| बिस्तर में छिपा था सांप, 3 साल की मासूम को डसा… पापा ने बचाया तो हुआ ये ह… – भारत संपर्क