सुधर जाओ नहीं तो… प्रिंसिपल की कौन सी बात चुभी, जो छात्र ने सीधे सिर में … – भारत संपर्क

0
सुधर जाओ नहीं तो… प्रिंसिपल की कौन सी बात चुभी, जो छात्र ने सीधे सिर में … – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्र से सुधरने की बात कही तो छात्र गुस्से से लाल हो गया और प्रिंसिपल की जान लेने पर अमादा हो गया. प्रिंसिपल के बोलते ही छात्र स्कूल में ही झगड़ा करने लगा और कट्टा निकाल लिया. वहीं कट्टा देख प्रिंसिपल डर गए और बाथरूम में चले गए. छात्र ने प्रिंसिपल का पीछा करते हुए बाथरूम में ही गोली मारकर हत्या कर दी.
जानकारी के मुताबिक, मामला छतरपुर जिले के धमोरा इलाके में स्थित शासकीय हाई सेकेंडरी का है. जहां प्रिंसिपल और छात्र में विवाद हो गया. पूरे विवाद की वजह रही कि प्राचार्य ने छात्रा से पूछा कि तुम कहां जा रहे हो. वहीं छात्र ने कहा कि मैं छतरपुर जा रहा हूं. प्रिंसिपल ने कहा तुम्हारी शिकायतें लंबे समय से लगातार आ रही हैं. सुधर जाओ नहीं तो हम आपको सुधार देंगे, जिस बात से नाराज होकर छात्र ने प्रिंसिपल को गोली मार दी.
‘मेरे खिलाफ बोला तो भून दूंगा’
स्कूल में लगे सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गई. सीसीटीवी में यह भी दिखाई दे रहा है कि गोली चलाने के बाद बाथरूम से छात्र बाहर निकाला और उसके पीछे दो डरी एवं सहमी छात्राएं भी बाहर निकलती दिखाई दे रही हैं. वहीं प्रिंसिपल की हत्या करने के बाद छात्र स्कूल में ही डांस भी करता नजर आ रहा है. आरोपी छात्र ने बाहर निकाल कर छात्र-छात्राओं को धमकाते हुए बोला कि जिसने भी मेरे खिलाफ बोला उसे भी मैं गोलियों से भून दूंगा.
प्रिंसिपल की स्कूटी के साथ आरोपी गिरफ्तार
इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने कहा कि पूरी घटना में मुख्य आरोपी एक ही है. उसको गिरफ्तार कर लिया गया है और उम्र की भी जांच की जा रही है. आरोपी छात्र के पास से हथियार बरामद कर लिया गया है. वहीं प्रिंसिपल की जो स्कूटी को लेकर भागा था वो स्कूटी भी बरामद कर ली गई है. वहीं छात्र ने घटना को अंजाम देने की वजह भी बताई. उसने कहा कि प्रिंसिपल ने हमसे कहा गया है कि पढ़ाई पर ध्यान दो, तुम्हारी बहुत शिकायतें आ रही हैं. इसी बात को लेकर उसने गोलीभीचलादीहै.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रदेश-व्यापी सुशासन तिहार का हुआ आगाज़ – भारत संपर्क न्यूज़ …| मन्नारा आउट, निया शर्मा इन! ‘Laughter Chefs 2’ से बाहर हो गईं प्रियंका चोपड़ा की… – भारत संपर्क| IPL 2025 Points Table: पंजाब और लखनऊ की जीत का क्या हुआ असर? देखिए पॉइंट्स … – भारत संपर्क| गर्मियों में भी फट रहे हैं होंठ…स्किन है ड्राई तो हो सकती हैं ये 5 वजह| एनटीपीसी सीपत की सौगात, कौड़िया और रलिया में 80 लाख के विकास…- भारत संपर्क