सड़कों में हुआ सुधार, रफ्तार से हादसे भी बढ़े… 5 दिन में 7 की मौत

0
सड़कों में हुआ सुधार, रफ्तार से हादसे भी बढ़े… 5 दिन में 7 की मौत
सड़कों में हुआ सुधार, रफ्तार से हादसे भी बढ़े... 5 दिन में 7 की मौत

साकेंतिक तस्वीर

बिहार के अररिया में सड़कें चकाचक हो गई हैं. इससे जिले की सड़कों पर वाहनों की रफ्तार में इजाफा हो गया है, लेकिन इसके दुष्परिणाम भी दिखाई दे रहे हैं. पांच दिन में यहां सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो चुकी है. यहां विशेषकर वो वाहन नियमों की अनदेखी कर रहे हैं, जो नेशनल हाईवे से गुजर रहे हैं. नेशनल हाईवे से गुजरने वाले वाहनों द्वारा नियमों को अनदेखा करने से यहां हादसे लगातार जारी हैं.

हादसों में निर्दोष लोगों की जान जा रही है. शनिवार शाम अररिया-फारबिसगंज नेशनल हाईवे के सिमराहा ओवरब्रिज के पास हादसा हो गया. इस हादसे में तीन युवकों की जान चली गई. इससे पहले गुरुवार को एक सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे में एक 30 साल का युवक को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी थी, जिससे उस युवक की मौत हो गई थी. युवक हरिरा पंचायत के खजूरबाड़ी गांव का निवासी था.

रुक नहीं रहे हादसे

गुरुवार को ही देर शाम फारबिसगंज प्रखंड सिमराहा-सैफगंज सड़क पर एक हादसा हुआ था. एक अज्ञात वाहन ने 75 साल के बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. नौ जून को जिले के महलगांव थाना इलाके में एक हदसा हुआ था. दो युवक वाहन से सड़क पर सूख रही मकाई पर फिसल गए थे. दोनों की मौत हो गई थी, जबकि तीन अन्य युवक जख्मी हो गए थे.

परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा

शनिवार शाम अररिया-फापबिसगंज नेशनल हाईवे के सिमराहा ओवरब्रिज के पास जो हादसा हुआ, उसमें जिन तीन युवकों की मौत हई. उन तीन युवकों में एक बिरयानी दुकान संचालक और उसके दो स्टाफ शामिल थे. तीनों युवकों की मौत के बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. रानीजंग इलाके से होकर जो सड़कें गुजरती हैं, उनमें नेशनल हाईवे 327 ई और 77 पर आए दिन हादसे हो रहे हैं. इन हादसों में लोगों की जान जा रही है.

ये भी पढ़ें:शराब बेचने के आरोप मे जेल पहुंचा, तबीयत बिगड़ी और हो गई मौत अब हो रहा बवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यूक्रेन का गेम-चेंजिंग मूव, ड्रोन में लगा दी AI तकनीक खुद ही कर रहे हमला – भारत संपर्क| चक्रधर समारोह 2025: अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Akshay Kumar Film: बजट भी नहीं वसूल पाई थी अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी की ये फिल्म,… – भारत संपर्क| 16 गेंदों पर 41 रन… एशिया कप से पहले इस खिलाड़ी ने खेली तूफानी पारी, जीता… – भारत संपर्क| कानपुर वालों से सरकार 31 सवाल क्यों पूछ रही? दरवाजे पर पहुंच रही टीम, आपको … – भारत संपर्क