नाबालिग से लंबे समय से छेड़छाड़ करने वाला इमरान…- भारत संपर्क

0
नाबालिग से लंबे समय से छेड़छाड़ करने वाला इमरान…- भारत संपर्क






बिलासपुर। सिटी कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान शेख ईमरान खान उर्फ गिल्लू उर्फ मूसा (21 वर्ष) पिता शेख रमजान निवासी गांधी चौक फजल बाड़ा, थाना सिटी कोतवाली के रूप में हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 29 अगस्त को पीड़िता ने थाना सिटी कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी ईमरान खान लंबे समय से उसका पीछा कर रहा था। घटना वाले दिन उसने पीड़िता को रोककर हाथ और बांह पकड़ते हुए बुरी नीयत से बात करने का दबाव बनाया। विरोध करने पर आरोपी ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 74, 78, 351(2) बीएनएस एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 7, 8 के तहत अपराध दर्ज किया। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गांधी चौक फजल बाड़ा इलाके से आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी जब्त किया है। इसके चलते प्रकरण में आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 भी जोड़ी गई। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गुस्से में बैट पटककर तोड़ा, Live मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी ने की शर्मनाक ह… – भारत संपर्क| JNUTA की इमरजेंसी मीटिंग में डॉ. रोहन की सेवा समाप्ति पर विरोध तेज, VC को हटाने…| क्या केले का पत्ता बढ़ाता है खाने का स्वाद? जानें पूरा लॉजिक| Maareesan: 290 फिल्में करने वाले साउथ कॉमेडियन का इस फिल्म में दिखा खौफ, क्यों… – भारत संपर्क| Raigarh: ओडि़शी नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति से सजी चौथे दिन की सांस्कृतिक संध्या, डॉ…. – भारत संपर्क न्यूज़ …