इमरान खान ने जेल से IMF को लिखा पत्र, नए कर्ज से पहले चुनावी ऑडिट की मांग | Pakistan… – भारत संपर्क

0
इमरान खान ने जेल से IMF को लिखा पत्र, नए कर्ज से पहले चुनावी ऑडिट की मांग | Pakistan… – भारत संपर्क
इमरान खान ने जेल से IMF को लिखा पत्र, नए कर्ज से पहले चुनावी ऑडिट की मांग

इमरान खान

पाकिस्तान के जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) को एक पत्र लिखा, जिसमें नकदी संकट से जूझ रहे देश के साथ किसी और बेलआउट वार्ता पर विचार करने से पहले कम से कम 30 प्रतिशत राष्ट्रीय और प्रांतीय असेंबली सीटों का ऑडिट सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के संस्थापक खान (71) ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि वह वैश्विक ऋणदाता से किसी भी सहायता देने से बचने के लिए कहेंगे क्योंकि अधिकारियों ने उनकी पार्टी को सत्ता से बाहर रखने के लिए चुनावी नतीजों में धांधली की है.

पत्र को पार्टी से मान्यता

पार्टी के उनके मनोनीत अध्यक्ष गौहर अली खान ने पार्टी महासचिव उमर अयूब खान के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पत्र की पुष्टि की लेकिन उन्होंने इसकी विषयवस्तु साझा करने से इनकार कर दिया. पार्टी के एक प्रवक्ता ने यह भी कहा कि पत्र को तब तक मीडिया के साथ साझा नहीं किया जाएगा जब तक कि इसे पार्टी द्वारा मान्यता नहीं मिल जाती.

ये भी पढ़ें

सहायता के साथ कुछ शर्तें

हालांकि, इमरान खान के मार्गदर्शन में पार्टी प्रवक्ता रऊफ हसन द्वारा आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा को संबोधित एक पत्र देखा है. पत्र की शुरुआत इस स्पष्टीकरण से होती है कि पार्टी पाकिस्तान को आईएमएफ की सुविधा के खिलाफ नहीं है. पत्र में लिखा गया है कि पीटीआई पार्टी आईएमएफ द्वारा पाकिस्तान को दी जाने वाली सहायता के रास्ते में अड़चन नहीं डालना चाहती लेकिन इसकी सहायता के साथ कुछ शर्तें जोड़ी जानी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: चक्रधर समारोह-2025; 40 वें चक्रधर समारोह का 27 अगस्त से 5 सितम्बर तक रामलीला… – भारत संपर्क न्यूज़ …| जब तक खुदकुशी न करो… इंस्टाग्राम पर डाला अपडेट, फिर फंदे से झूल गई महिला – भारत संपर्क| बिहार: चुनावी मूड में तेज प्रताप, ‘जनशक्ति जनता दल’ नाम से नई पार्टी!, लालू…| Star Kids: आर्यन खान से नव्या नवेली नंदा तक, इन 6 फेमस स्टार…- भारत संपर्क| फ्रूट या वेजिटेबल जूस… आपके लिए क्या है ज्यादा फायदेमंद? एक्सपर्ट से जानें