इस्लाम कबूलो, तब करूंगा शादी! 9 साल साथ रहा इमरान, अब दे दिया बड़ा ‘धोखा’;…

0
इस्लाम कबूलो, तब करूंगा शादी! 9 साल साथ रहा इमरान, अब दे दिया बड़ा ‘धोखा’;…
इस्लाम कबूलो, तब करूंगा शादी! 9 साल साथ रहा इमरान, अब दे दिया बड़ा 'धोखा'; फफक-फफक कर रोई महिला

कोर्ट पहुंची पीड़िता

बिहार के भागलपुर में समुदाय विशेष के युवक द्वारा शादी का झांसा देकर एक तलाकशुदा महिला के साथ नौ साल तक शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि महिला ने आरोपी पर शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने उसे पहले इस्लाम कबूल करने की शर्त रख दी. पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी, लेकिन दो धर्मों से जुड़ा मामला होने की वजह से पुलिस ने शिकायत लेने से इंकार कर दिया.

अब पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कोर्ट में शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता ने 28 जनवरी 2025 को भागलपुर सिविल कोर्ट में शिकायत दी थी. इस शिकायत पर पिछले ही हफ्ते कोर्ट ने कार्रवाई के लिए पुलिस को नोटिस जारी किया था. इसके बाद पुलिस ने तीन दिन पहले पीड़िता को थाने में बुलाया, लेकिन महिला थाने जाने के बजाय सीधा कोर्ट पहुंच गई. उसने बताया कि पुलिस के चक्कर काट कर वह थक चुकी है. दो धर्मों का मामला होने की वजह से पुलिस उसके मामले में सुनवाई नहीं कर रही है.

यह है मामला

पीड़िता के मुताबिक उसकी पहली शादी साल 2010 में हुई और वह दो साल तक अपने पति के साथ रही थी. साल 2013 में उसके पति ने एक अन्य लड़की से लव मैरेज कर लिया तो वह भी पति को छोड़ कर अपनी बेटी के साथ मायके में रहने लगी.इस दौरान वह अपनी जीविका चलाने के लिए भागलपुर के ITI में सफाई का काम करती थी. उसने बताया कि यहीं पर आरोपी इमरान आलम से मुलाकात हुई और दोनों में प्यार हो गया. इसके बाद आरोपी आए दिन उसके मायके भी आने-जाने लगा.
पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया था.

कई बार कराया गर्भपात

कहा था कि शादी के बाद वह उसकी बेटी को भी अपना लेगा और दोनो का खर्च उठाएगा. उसने भी अपनी बेटी के भविष्य को देखते हुए आरोपी को अपना पति मान लिया था. पीड़िता के मुताबिक बीते नौ वर्षों में आरोपी ने बार बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. इस दौरान वह कई बार प्रेग्नेंट भी हुई, लेकिन आरोपी ने अबॉर्शन करा दिया. वहीं उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी उल्टा उसके ऊपर इस्लाम कबूल करने का दबाव बना रहा है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी इमरान ने एक अन्य लड़की से शादी भी कर ली है. इसका विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*झोलाछाप डॉक्टर के अवैध क्लिनिक को प्रशासन की टीम ने किया सील…*- भारत संपर्क| इधर हर्षवर्धन राणे ने मावरा के साथ काम करने से किया इनकार, उधर पाकिस्तानी… – भारत संपर्क| लड़की को अगवा कर चलती कार में गैंगरेप, सहेली को पहियों तले रौंद डाला; मचा ह… – भारत संपर्क| इस्लाम कबूलो, तब करूंगा शादी! 9 साल साथ रहा इमरान, अब दे दिया बड़ा ‘धोखा’;…| मेट्रो में सफर के दौरान अंकल ने दिखाई इंसानियत, इस एक कदम से जीता सबका दिल