पाकिस्तान: सरकार बनाने की रेस से बाहर इमरान की पार्टी, विपक्ष में बैठने का ऐलान |… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान: सरकार बनाने की रेस से बाहर इमरान की पार्टी, विपक्ष में बैठने का ऐलान |… – भारत संपर्क
पाकिस्तान: सरकार बनाने की रेस से बाहर इमरान की पार्टी, विपक्ष में बैठने का ऐलान

इमरान खान

पाकिस्तान चुनाव को लेकर जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने शुक्रवार को बड़ी घोषणा कर दी है. पार्टी ने कहा कि वह नेशनल असेंबली और पंजाब प्रांतीय असेंबली में विपक्ष में बैठेगी. इस फैसले की घोषणा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के बैरिस्टर अली सैफ ने की. इसके एक दिन पहले पार्टी ने उमर अयूब खान को प्रधानमंत्री पद के लिए अपना उम्मीदवार और असलम इकबाल को पंजाब के लिए मुख्यमंत्री नामित किया था.

इस्लामाबाद में कौमी वतन पार्टी का दौरा करने के बाद मीडिया से बात करते हुए बैरिस्टर अली सैफ ने कहा कि पार्टी ने पार्टी संस्थापक इमरान खान के निर्देशों के अनुसार केंद्र और पंजाब में विपक्ष में बैठने का फैसला किया है.

चुनाव में धांधली का आरोप

उन्होंने कहा कि ‘इस हकीकत के बावजूद हमने विपक्ष में बैठने का फैसला किया कि अगर हमें हमारे वोटों के मुताबिक सीटें मिलतीं और नतीजे नहीं बदले होते तो शायद आज हम 180 सीटों के साथ केंद्र में होते. उन्होंने कहा कि फॉर्म 45 इस बात का सबूत है कि हमारे उम्मीदवार जीत गए.

ये भी पढ़ें

विपक्षी खेमे में शामिल होने का फैसला

हालांकि यह स्पष्ट नहीं था कि विपक्षी खेमे में शामिल होने के फैसले के बाद पार्टी प्रधानमंत्री और पंजाब के मुख्यमंत्री के चुनाव में भाग लेगी या नहीं. बता दें कि 8 फरवरी के आम चुनाव में पाकिस्तान को खंडित जनादेश मिला. पीटीआई समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों ने 92 सीटें हासिल कीं, जबकि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने क्रमशः 75 और 54 सीटें हासिल कीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चक्रधर समारोह 2025: अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Akshay Kumar Film: बजट भी नहीं वसूल पाई थी अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी की ये फिल्म,… – भारत संपर्क| 16 गेंदों पर 41 रन… एशिया कप से पहले इस खिलाड़ी ने खेली तूफानी पारी, जीता… – भारत संपर्क| कानपुर वालों से सरकार 31 सवाल क्यों पूछ रही? दरवाजे पर पहुंच रही टीम, आपको … – भारत संपर्क| अब पटना दूर नहीं! बिहार के किसी भी कोने से 3.5 घंटे में पहुंचेंगे राजधानी,…