17084 किलोमीटर… IPL 2025 में इस टीम के खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा आराम! मौ… – भारत संपर्क

IPL 2025 में सबसे कम सफर करेगी SRH. (फोटो- pti)
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग में 10 टीमें कुल 74 मुकाबले खेलेंगी. इस दौरान हर एक टीम लीग स्टेज में 14 मुकाबले खेलेगी. इनमें से 7 मैच होम ग्राउंड पर खेले जाएंगे, वहीं 7 मुकाबलों के लिए उसे ट्रैवल करना पड़ेगा. इस बार सनराइजर्स हैदराबाद का शेड्यूल सबसे कम थका देने वाला है. इस सीजन में सबसे कम ट्रैवल करेगी. लेकिन एक टीम को 17 हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर करना पड़ेगा.
IPL 2025 में सबसे ज्यादा सफर करेगी ये टीम
आईपीएल 2025 में सबसे थका देने वाला शेड्यूल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु लीग स्टेज के दौरान 17084 किलोमीटर का सफर तय करेगी. जिसमें दक्षिण और उत्तर भारत के बीच 1500 किलोमीटर से ज्यादा की लगातार आठ यात्राएं शामिल हैं. ऐसे में आरसीबी के खिलाड़ियों को रिकवरी के लिए सबसे कम समय मिलेगा, जो उनके लिए एक बड़ी टेंशन होगी. वहीं, आरसीबी के बाद इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स का नाम शामिल है. इस बार सीएसके की टीम कुल 16184 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
पंजाब-KKR का भी बुरा हाल
पंजाब का कार्यक्रम भी बहुत उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है. उनके 2 होम ग्राउंड हैं. मुल्लानपुर के अलावा वह धर्मशाला में भी अपने होम मैच खेलेगी. ऐसे में उसे भी काफी ज्यादा ट्रैवल करना पड़ेगा. ऐसे में पंजाब किंग्स लीग स्टेज के दौरान 14341 किलोमीटर का सफर तय करने वाली है. दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स भी 13537 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. लीग स्टेज में उनकी सबसे बड़ी यात्रा तीसरे मैच के लिए गुवाहाटी से मुंबई और सातवें मैच के लिए चेन्नई से मुल्लानपुर की होगी.
इन टीमों का भी 10 हजार किमी से ज्यादा का सफर
राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर और गुवाहाटी को अपना होम ग्राउंड बनाया है, जिससे उनकी भी टेंशन बढ़ गई है. राजस्थान रॉयल्स इस बार कुल 12730 किलोमीटर ट्रैवल करना है. वहीं, मुंबई इंडियंस भी 12702 किमी की दूरी तय करेगी. इनके अलावा गुजरात टाइटंस भी 10405 किमी की यात्रा करने वाली है. लखनऊ सुपर जायंट्स को भी 9747 किमी की दूसरी तय करनी है.
दिल्ली कैपिटल्स के भी इस बार 2 होम ग्राउंड हैं. वह दिल्ली के अलावा विशाखापत्तनम में भी अपने होम मैच खेलेगी. लेकिन इसके बावजूद उसे 9270 किलोमीटर का ही सफर करना होगा. दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद इस बार सबसे ज्यादा फायदे में रहने वाली है. उसे लीग स्टेज के दौरान 8536 किमी की दूरी तय करनी है, जो बाकी टीमों के मुकाबले सबसे कम है.