2025 में प्लेन क्रैश से सबसे ज्यादा मौतें, विमान दुर्घटना में हर दिन मर रहे 2 से… – भारत संपर्क


पिछले पांच साल में विमान हादसों में 1099 लोगों की मौत हुई है.
हवाई यात्रा लोगों की काल बन रही है, सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली इस यात्रा में ही पिछले 7 माह में 499 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस साल तकरीबन 7 महीनों में ही 499 लोगों की प्लेन क्रैश में मौत हो गई है. औसतन देखें तो हर दिन दिन 2 से ज्यादा लोग हवाई यात्रा में अपनी जान गंवा रहे हैं. गुरुवार को एक ओर बड़ा हादसा रूस में हुआ जब अंगारा एयरलाइंस का प्लेन क्रैश हो गया, इसमें 49 यात्री सवार थे, इन सभी के मारे जाने की संभावना जताई जा रही है.
भारत से लेकर रूस और ब्रिटेन से अमेरिका तक हर देश में हवाई हादसों में बढ़ोतरी हुई है. पिछले कुछ सालों में ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, इनमें कई गंभीर हादसे भी हुए हैं. IATA यानी इंटरनेशनल एयर ट्रैफिक एसोसिएशन के मुताबिक 2021 से इस साल जुलाई 24 तक प्लेन हादसों में जान गंवाने वालों की संख्या 1099 है, इनमें से 499 लोगों ने तो इसी साल जान गंवाई है. यह इसलिए भी डराने वाला है कि अगर पिछले साल की ही बात करें तो 12 महीने में 244 लोगों की जान गई थी, मगर इस साल अभी तक 7 माह में ही मरने वालों का आंकड़ा दोगुने से ज्यादा होकर तकरीबन 500 के करीब पहुंच गया है.
अहमदाबाद प्लेन क्रैश था सबसे बड़ा हादस
2025 का सबसे बड़ा हादसा अहमदाबाद में हुआ था, जहां टेकऑफ के बाद ही प्लेन हादसे का शिकार हो गया था. यह हादसा 12 जून को हुआ था. फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन के लिए जा रही थी, जिसमें 240 लोग सवार थे, हादसे में सिर्फ एक व्यक्ति बच सका था. इसके अलावा जिस इमारत से प्लेन टकराया था वहां भी बड़ी संख्या में मौतें हुईं थीं. इस हादसे में कुल 260 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई थी. हादसा इतना भीषण था कि मरने वालों के शवों के अवशेष बचे थे, इनमें डीएनए जांच के बाद इनके परिवारों को सौंपा गया था.
इस साल हुए प्रमुख हादसे
- साल की शुरुआत में अमेरिकन एयरलाइंस का विमान वाशिंगटन के पास अमेरिकी सेना के एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया था. 29 जनवरी को हुए इस हादसे में 67 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें हेलीकॉप्टर में तीन चालक दल के सदस्य शामिल थे.
- इसी दिन अफ्रीकी देश सूडान में एक चार्टर प्लेन उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही हादसे का शिकार हो गया था, जिसमें 21 लोग सवार थे, हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई थी.
- 30 जनवरी को अमेरिका में एक और हादसा हुआ, जहां फिलाडेल्फिया में एक एयर एंबुलेंस हादसे का शिकार हुई. इस हादसे में 8 लोगों की जान गई थी.
- फरवरी की 7 तारीख को अलास्का में बेरिंग एयर फ्लाइट लापता हुई थी, विमान में 10 लोग सवार थे, इन सभी की मौत हो गई थी, बाद में विमान का मलबा मिला था.
- होंडुरास में एक चार्टर विमान समुद्र में हादसे का शिकार हुआ था, ये विमान रनवे ब्रेक गर गया था. हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी, विमान में क्रू समेत कुल 18 लोग सवार थे. इस विमान का मलबा समुद्र में तकरीबन 1 किमी अंदर मिला था.
- 10 अप्रैल में अमेरिका के न्यूजर्सी शहर में एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ था, ये हडसन नदी में जाकर गिरा था. हादसे में 5 यात्रियों की मौत हो गई थी.
- 3 मई को सूडान की सेना ने न्याला शहर में एक कार्गो बोइंग 737-290 C को मार गिराया. ऐसा संदेह है कि विमान गृहयुद्ध में शामिल विद्रोही रैपिड सपोर्ट फोर्सेस के लिए वेपन ले जा रहा था. हादसे में 20 लोग मारे गए थे.
- 22 मई को अमेरिका के सैन डिएगो में सेना का विमान हादसे का शिकार हो गया था, इसमें सवार 6 लोगों की मौत हो गई थी.
13 जुलाई को ब्रिटेन के एसेक्स स्थित एक हवाई अड्डे से टेकऑफ करने के बाद ही चार्टर प्लेन हादसे का शिकार हो गया था, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी. - 21 जुलाई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एयरफोर्स का फाइटर जेट हादसे का शिकार हुआ था. यह विमान एक कॉलेज परिसर में बनी इमारत से जा टकराया था, जिसमें 29 लोगों की मौत हुई थी.