लव ट्रायंगल में तीन युवतियों ने मिलकर सरेराह कर दी एक युवती…- भारत संपर्क

0
लव ट्रायंगल में तीन युवतियों ने मिलकर सरेराह कर दी एक युवती…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा

पुरुषों से आगे बढ़ने की चाह में लड़कियों ने शायद ठान लिया है कि उन्हें हर वह चीज करना है जिन पर पुरुषों का एकाधिकार समझ जाता है। पुरुषों की कितनी अच्छाई लड़कियां सिख पाई पता नहीं लेकिन बुराई सारी सीख ली है। पहले लड़के ही बीच बाजार लड़ाई- मारपीट करते नजर आते थे , अब तो अक्सर युवतियां भी बड़ी सहजता के साथ सड़क पर यह सब कर लेती है ।

एक बार फिर से तीन युवतियों द्वारा बिलासपुर में एक अन्य युवती की सड़क पर पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ है। लड़कियां सड़क पर मारपीट करती रही और मनचले इसका खूब मजा लेते रहे। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

पता चला कि जिस युवती की पिटाई की जा रही है, वह किसी कपड़ा दुकान में काम करती है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है । पिटाई करने वाली युवती के बॉयफ्रेंड से इस युवती की दोस्ती हो गई, जिससे उखड़कर तीन युवतियों ने सड़क पर उसकी पिटाई कर दी। किसी तरह युवती की सहकर्मी ने बीचबचाव कर उसे बचाया। मार खाने वाली युवती रोती रही। पिटने वाली युवतियां इस कदर दबंग कि भीड़ और वीडियो बनने के बाद भी उनके तेवर में कोई बदलाव नहीं आया।

इससे पहले रिवर व्यू में भी इस तरह की घटना घट चुकी है। पुलिस महिलाओं को इस तरह की हरकत के बाद भी गंभीरता से नहीं लेती, जिसका लाभ इस तरह की लड़कियां उठा रही है। देखना होगा कि इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद पुलिस दबंगई दिखाने वाली इन बदमाश युवतियों के खिलाफ पुलिस क्या कार्रवाई करती है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: बच्चे को ट्रेन में मिला मां जैसा प्यार, वीडियो देखकर आपका भी बन जाएगा दिन| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर मृतक राम कुमार हरमा का शव मुंबई से…- भारत संपर्क| परेश रावल का ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होना PR स्टंट था? अक्षय कुमार ने खुद बता दिया… – भारत संपर्क| Redmi Note 14 SE 5G से Moto G86 तक, अगले हफ्ते बाजार में तहलका मचाने आ रहे ये 3… – भारत संपर्क| बिलासपुर में “सिपाही रक्षासूत्र” कार्यक्रम — कारगिल विजय…- भारत संपर्क