अयोध्या में सरयू किनारे मासूम की मौत, नशे में धुत मिली मां… झकझोर देगी ये… – भारत संपर्क

0
अयोध्या में सरयू किनारे मासूम की मौत, नशे में धुत मिली मां… झकझोर देगी ये… – भारत संपर्क

अयोध्या में सरयू किनारे मासूम की संदिग्ध मौत
उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है. बरेली से आई 4 बच्चों की मां महिला की डेढ़ साल की मासूम बेटी की सरयू किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
मामला तब सामने आया जब स्थानीय नाविकों ने सरयू के रेत में एक महिला को शराब के नशे में एक मासूम बच्ची के साथ बेसुध हालत में देखा. नाविकों ने तुरंत अयोध्या पुलिस को सूचना दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बच्ची की हालत बेहद खराब थी. आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉ. राहुल यादव, श्रीराम अस्पताल के चिकित्सक के मुताबिक मासूम को जब लाया गया तो वह ब्रॉड डेड थी.

मां-बेटी दोनों को देखकर लग रहा था जैसे वे रेत में नहा कर आई हों. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि महिला करीब 15 दिन पहले अपने ससुराल थाना नवाबगंज, जिला बरेली से अपनी डेढ़ साल की बेटी को लेकर निकली थी. इस दौरान वह लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर रही और आज दोपहर ही अयोध्या पहुंची.
नशे में धुत मिली मां
पुलिस सूत्रों की मानें तो अयोध्या पहुंचते ही महिला और अनजान शख्स दोनों ने पहले शराब खरीदी और शराब को लेकर वहां से वो सरयू तट के लक्ष्मण घाट क्षेत्र के सरयू की रेत पर बैठ गए. वहां दोनों ने घंटों शराब पी. दोनों ने साथ शराब पी दोनों शराब के नशे में इतने डूब गए कि उन्हें अपनी शरीर और बच्चे की सुध न रही. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी दौरान बच्ची की मौत हो गई.
पुलिस जांच में जुटी
महिला खुद भी भारी नशे में थी और बार-बार बेहोशी की हालत में चली जा रही थी. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह मासूम की मौत को लेकर कुछ भी नहीं बता सकी. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि अब तक उस अनजान व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिल सका है. जो घटना के समय महिला के साथ था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन कैमरे पर कुछ भी कहने से बच रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमास नेताओं पर किया गया इजराइली हमला नाकाम, लेकिन गाजा शांति प्रयासों को लगा झटका – भारत संपर्क| Viral Video: अक्षय कुमार के गाने पर बच्चे ने किया जबरदस्त डांस, बारिश में दिखाए…| राजनीतिक द्वेष के तहत बिना जांच किए कराया गया एफआईआर: बद्री…- भारत संपर्क| जनचौपाल लगाकर ग्रामों में पीएम आवास के हितग्राहियों से किया…- भारत संपर्क| सूरजपुर जिले से 12 हाथियों की हुई एंट्री, 26 हाथी सफोदा बीट…- भारत संपर्क