बागपत में ऑनर किलिंग: प्रेमी की बाहों में बेटी को देख आग बबूला हुआ पिता, रस… – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के बागपत में ऑन किलिंग की घटना हुई है. इसमें एक पिता ने ना केवल अपनी बेटी को गला घोंट कर मार डाला है, बल्कि उसके प्रेमी की भी मौके पर ही हत्या कर दी है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है. वहीं प्रेमी जोड़े का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना रविवार की सुबह बागपत में बड़ौत कस्बे से सटे एक गांव का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक लड़की और लड़के के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों अक्सर छुप-छुपकर मिलते थे. कानोकान यह खबर पूरे गांव में तो फैल गई थी, लेकिन लड़की के पिता बेखबर थे. इसी बीच रविवार की सुबह लड़की के पिता को इनके प्रेम प्रसंग की भनक लग गई. उन्होंने इसे परखने की कोशिश की और अपनी बेटी की तलाश की तो पता चला कि वह अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में है.यह देखकर लड़की के पिता गुस्से में अपना आपा खो बैठा.
पहले प्रेमी और फिर बेटी का घोंटा गला
उसने मौके पर पड़े एक रस्सी के टुकड़े से पहले लड़के का गला घोंटा और फिर अपनी बेटी की भी गला घोंट कर हत्या कर दी. इस घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गया. देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. इतने में किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.वहीं दूसरी ओर, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय के मुताबिक इस घटना में आरोपी पिता पुष्पेंद्र (50) को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
गांव में फोर्स तैनात
मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इस घटना के संबंध में लड़के के परिजनों ने भी पुलिस में शिकायत दी है और आक्रोश प्रकट किया है. उधर, पुलिस की पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि लड़के और लड़की के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी खबर दोनों के घर वालों को भी थी, लेकिन दोनों ही परिवार इस रिश्ते को मानने को तैयार नहीं थे. इसकी वजह से लड़की को उसके परिजनों ने कई बार हिदायत भी दी थी. बावजूद इसके लड़के और लड़की ने एक दूसरे से मिलना बंद नहीं किया.