बेतिया में खौफ! बकरी चराने खेत पर गया किसान, बाघ ने हमला कर मार डाला

0
बेतिया में खौफ! बकरी चराने खेत पर गया किसान, बाघ ने हमला कर मार डाला
बेतिया में खौफ! बकरी चराने खेत पर गया किसान, बाघ ने हमला कर मार डाला

बेतिया में बाघ के हमले में एक किसान की मौत

बिहार के बेतिया जिले में बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बाघ के हमले से व्यक्ति की मौत के बाद पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है. घटना सहोदरा थाना क्षेत्र के बनबैरीया गांव के पास की है. जहां सोमवार को बाघ के हमले में 50 साल के इनरदेव महतो की मौत हो गई. बाघ ने इनरदेव महतो पर उस वक्त हमला किया जब बकरी चराने के लिए खेतों की ओर गए थे. बाघ उस वक्त खेत में ही छिपा बैठा था. उसने इनरदेव पर अचानक हमला कर दिया और झाड़ियों की तरफ ले गया.

जैसे ही इस बात की जाकनारी गांववालों को लगी तो कई गांववाले मौके पर हाथ में लाठी-डंडे लेकर घटना अस्थल पर पहुंच गए. ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है. लोग अपने खेतों में जाने से डर रहे हैं. परिजनों को उस समय पता चला जब उनकी सभी बकरियां भागकर घर वापस आ गईं. उनके परिवार वालों को कुछ अनहोनी की आशंका हुई. परिजनों ने इनरदेव महतो की खोजबीन शुरू की और खेत की ओर गए. हालांकि जब तक परिजन पहुंचे तब तक इनरदेव की मौत हो चुकी थी.

लोकेशन ट्रेस करने में जुटी टीम

घटना के बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची है और कैंप लगाकर तैनात है. सीएफ नेसामणि ने मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जैसे ही पता चला कि इंद्रदेव महतो को बाघ ने हमला कर मार दिया है उसी समय वन विभाग की एक्सपर्ट टीम को घटना स्थल पर भेजा गया. टीम फिलहाल बाघ की लोकेशन ट्रेस में करने में जुटी हुई है. वन विभाग की टीम कोशिश कर रही है कि किसी और अनहोनी के पहले बाघ को पकड़ लिया जाए.

गांववालों को चेताया

CF नेसामणि ने बताया कि सभी गांव वालों को सूचित किया गया है कि जब तक बाघ का पता नहीं लगाया जा रहा है, तब तक सभी लोग उस इलाके में न जाएं. बहुत जल्द बाघ को जंगल की ओर ले जाया जाएगा. सूचना के बाद मौके पर पहुंची सहोदरा थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. आगे की कार्यवाही की जा रही है.

(रिपोर्ट – कैलाश यादव / बेतिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विकास खण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन, शिविर में 644 लोग लाभान्वित – भारत संपर्क न्यूज़ …| Stree 3: श्रद्धा कपूर की वजह से ‘स्त्री 3’ में क्यों काम नहीं करना चाहतीं… – भारत संपर्क| गृह युद्ध अथवा विश्व युद्ध को बहुत दिनों तक नहीं टाला जा…- भारत संपर्क| *राज्य के सभी जिलों में खुलेंगे अन्नपूर्णा दाल भात केन्द्र : मुख्यमंत्री…- भारत संपर्क| SSC MTS Havaldar परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड, जानें कब होगा…