बिहार में पत्रकार का मर्डर कर नेपाल भागा, नर्सरी में छिपकर रह रहा था; 42…

0
बिहार में पत्रकार का मर्डर कर नेपाल भागा, नर्सरी में छिपकर रह रहा था; 42…
बिहार में पत्रकार का मर्डर कर नेपाल भागा, नर्सरी में छिपकर रह रहा था; 42 दिन तक कैसे पुलिस को छकाता रहा कातिल?

पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया.

बिहार के पूर्णिया में मीडियाकर्मी नीलाबंर यादव के हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पिछले कई दिनों से कोसी नर्सरी में छिपकर रह रहा था. पुलिस को सूचना मिलते ही कोसी नर्सरी को घेरकर अभियुक्त को खदेड़कर पकड़ा. पुलिस का कहना है कि वह हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी जल्द कर लेगी. मीडियाकर्मी की हत्या के बाद से ही लोगों में काफी गुस्सा था.

मीडियाकर्मी नीलांबर यादव को आरोपियों ने अपने घर बुलाकर पीट पीटकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद मृतक की पत्नी के बयान पर 4 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था. वहीं, हत्या के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही थी. आरोपी नेपाल भाग गया था. इस मामले में पत्रकार बिना किसी आंदोलन किए पुलिस की कार्रवाई पर नजर बनाए हुए थे. 42 दिन बीत जाने के बाद पत्रकार पुलिस के खिलाफ आंदोलन के मूड में थे.

सरेंडर की तैयारी में था आरोपी

मामले की जानकारी होते ही पूर्णिया डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने पत्रकार हत्या मामले में जांच अधिकारी को बुलाकर कुर्की जब्ती की प्रक्रिया अपनाने को कहा. इस बात की भनक आरोपी को लगते ही वह आराम नेपाल से पूर्णिया आ गया और कोसी नर्सरी में नर्सरी के कर्मचारियों के साथ रहने लगा. इस दौरान अपराधी अपने वकील के संपर्क में रहकर कोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी कर रहा था.

ये भी पढ़ें

कोसी नर्सरी में ली थी पनाह

इस दौरान कागज से लेकर पैसे तक कोसी नर्सरी में उसे उपलब्ध हो रहा था. पत्रकार की हत्या के बाद आरोपी का फोटो कई दिनों तक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिस वजह से कई लोगों के जेहन में हत्यारे का फोटो घूम रहा था. सिपाही टोला में सभी लोग आरोपी नीशु यादव को पूर्व से जानते थे, फिर भी कोसी नर्सरी के संचालक ने आरोपी नीशु यादव को पनाह दी थी. शनिवार सुबह 10 बजे जैसे ही केहाट पुलिस को आरोपी के कोसी नर्सरी में पनाह लेने की सूचना मिली, वैसे ही पुलिस ने कोसी नर्सरी को चारों तरफ से घेर लिया.

आदतन अपराधी है नीशु यादव

नर्सरी को घेरने के बाद पुलिस जैसे ही अंदर एंट्री की, पुलिस को देखते ही आरोपी नीशु यादव ने भागने की कोशिश की. जिसके बाद नर्सरी के अंदर ही इधर-उधर खदेड़ कर नीशु यादव को पकड़ा गया. बता दे कि नीशु यादव एक आदतन अपराधी हैं, इससे पूर्व श्रीनगर थाना क्षेत्र में भी मुखिया पति पप्पू यादव की हत्या इसने की थी. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपी के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही हैं. कोसी नर्सरी के संचालक ने आरोपी को पनाह दे रखी थी, इससे उसकी भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IND vs PAK Asia Cup: टीम इंडिया ने सरेआम पाकिस्तान को रौंदा, कुलदीप-सूर्या … – भारत संपर्क| वड़ोदरा से दिल्ली तक…इन 5 शहरों की गरबा-डांडिया नाइट्स होती हैं शानदार| *घायल चीतल ग्रामीण के घर में घुसा, वन विभाग ने बिना इलाज के जंगल में छोड़…- भारत संपर्क| MPPSC Result 2024 Success Story: पहले जेल प्रहरी, फिर कांस्टेबल और ADE, 9 साल की…| Viral Video: चलती बस में कंडक्टर ने गजब तरीके से फ्लैक्स किए पैसे, स्वैग में लोगों को…