गजब! बिहार में SP ने काटा जज की कार का चालान, कहा- सड़क पर खड़ी करेंगे तो…

बिहार के मोतिहारी जिले में पूर्वी चंपारण में सड़क पर गलत तरीके से गाड़ी खड़ी करने पर चालान काट दिया गया. एसपी ने जिस गाड़ी का चालान काटा है वो जिल जज की बताई जा रही है. हालांकि ये कार्रवाई सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद की गई. लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा की इस तरह से गाड़ी खड़ी करने पर सड़क से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मोतिहारी जिले में एसपी ने जज की कार का चालान काट दिया. जानकारी के मुताबिक, जज की कार सड़क पर गलत तरीके से खडी थी. किसी व्यक्ति ने उसकी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.
जज की गाड़ी का काटा चालान
जानकारी के अनुसार, पूर्वी चंपारण के एसपी स्वर्ण प्रभात ने यह कार्रवाई की है. शहर के बीच में सड़क पर न्यायधीश की बोर्ड लगी एक कार खड़ी हुई थी. कार सड़क पर इस तरह से खडी थी, जिससे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन हो रहा था. इसी बीच एक व्यापारी ने कार की फोटो खींच कर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसके बाद देखते ही देखते यह पोस्ट वायरल हो गई.
एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
एसपी स्वर्ण प्रभात को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए चालान काट दिया. उन्होंने इस मामले में जिला जज से संपर्क किया और उसके बाद चालान काटने का निर्देश दिया. गलत तरीके से कार को खड़े किये जाने से लोगों को भारी परेशानी हो रही थी. अब जिले के एसपी की इस कार्रवाई से मोतिहारी में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों में डर पैदा हो गया है.
पहले भी रह चुके हैं सुर्खियों में
एसपी स्वर्ण प्रभात की गिनती तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों में होती है. स्वर्ण प्रभात कानून का कड़ाई से पालन करने वाले अधिकारियों में गिने जाते हैं. अब एसपी की तरफ से जज की गाड़ी का चालान काटे जाने की खबर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.