बिलासपुर में एक करोड़ का चुनावी शराब पकड़ाया, तो वहीं एक और…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर में एक करोड़ का चुनावी शराब पकड़ाया, तो वहीं एक और…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

चुनाव में खपाने के लिए बिलासपुर लाई गई 1000 पेटी अंग्रेजी शराब पुलिस ने पकड़ी है, जिसकी कीमत 1 करोड रुपए है। पुलिस को चकमा देने के लिए गोवा से भूटान का फर्जी परमिट बनवाया गया था। सूचना के बाद पुलिस ने चकरभाठा थाना क्षेत्र के छतौना के पास घेराबंदी कर कंटेनर को पकड़ा तो उसमें से 1000 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसकी कीमत 1 करोड रुपए से अधिक है ।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आबकारी विभाग स्टेट और डिविजनल टीम के साथ यह कार्रवाई की। फिलहाल पुलिस के हाथ ड्राइवर और डिलीवरी मैन लगे हैं। पकड़े जाने के बाद ड्राइवर शिवकुमार सैनी ने बताया कि शराब से भरी कंटेनर वह गोवा से भूटान ले जाने निकला था। इसके बाद महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की टीपी बनी। छत्तीसगढ़ पहुंचने पर ट्रांसपोर्टर ने फोन किया कि छत्तीसगढ़ में चुनाव होने वाले हैं, आर्डर है वहां माल उतारना है। ट्रांसपोर्टर के बताए गए लोकेशन के आधार पर ड्राइवर बिलासपुर पहुंचा। उसने यह नहीं बताया कि उसे शराब कहां छोड़ना था लेकिन यह पता चला कि यह शराब मंगाने वाला कोई पंकज सिंह है जो अपने ट्रांसपोर्टर मित्र के माध्यम से यह शराब मंगा रहा था।
इधर चर्चा यह भी है कि वार्ड क्रमांक 50 से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पंकज सिंह मैदान में है। पुलिस यह पता लग रही है कि ड्राइवर का बताया हुआ पंकज सिंह और पार्षद प्रत्याशी पंकज सिंह एक ही व्यक्ति है या अलग-अलग ।

वैसे लग रहा है कि यह शराब चुनाव में खपाने के लिए मंगाई गई है लेकिन जानकार बता रहे हैं कि पंकज सिंह अवैध शराब का कारोबारी है और उसका काम ही यही है। जिसने 1000 पेटी शराब मंगाई थी। बिलासपुर में यह शराब उतारने के लिए जय मां लक्ष्मी कोड का इस्तेमाल किया जा रहा था, जो डीलर के बीच पहचान का जरिया था। इस मामले में अब तक पंकज सिंह और जय बघेल का नाम सामने आया है तो वही गोवा से भूटान के लिए जारी परमिट भी फर्जी पाई गई है। पुलिस का मानना है कि यह शराब चुनाव के दौरान बांटने के लिए मंगाई गई थी। आरोपियों से पूछताछ जारी है और इसके मास्टरमाइंड तक पुलिस जल्द ही पहुंचने का दावा कर रही है।

नोट बांटने का एक और मामला सामने आया

बिलासपुर में भाजपा नेता पार्षद प्रत्याशी श्याम कार्तिक द्वारा नोट बांटने का वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद कथित तौर पर वार्ड क्रमांक 68 रामकृष्ण परमहंस नगर के भाजपा प्रत्याशी ममता अमित मिश्रा के भाई आशीष मिश्रा और ज्योति गढेवल द्वारा पटेल पारा बड़ी कोनी में नोट बांटते लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा। मौके पर पहुंची कोनी पुलिस ने उनके पास से 5 लाख रुपये जप्त किए हैं।


Post Views: 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अरब वर्ल्ड के सबसे सुरक्षित देश में होंगे ताबड़तोड़ हमले, इजराइल ने अपने लोगों को… – भारत संपर्क| Viral: अगर भूखी बिल्ली होते बॉलीवुड एक्टर्स! शख्स ने की गजब की मिमिक्री; देखें Video| तोरवा जोन 6 में जोन अध्यक्ष कार्यालय का शुभारंभ, क्षेत्रीय…- भारत संपर्क| *छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से रांची में मिली…- भारत संपर्क| iPhone Sales: Q3 में बंपर बिक्री! आईफोन ने बनाया रिकॉर्ड, Apple ने बेचे 3 अरब से… – भारत संपर्क