1.60 लाख रुपए के बैटरी चोरी करने के मामले में चोर और खरीददार…- भारत संपर्क

तखतपुर थाना क्षेत्र के बेलपान मेन रोड से लगे बीएसएनल टावर के अंदर घुसकर एक्साइड कंपनी के 9 बैटरी चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । चोरी के बैटरी खरीदने वाले खरीददार भी पकड़े गए हैं । पुलिस ने शत प्रतिशत माल की बरामदगी कर ली है। 19 जनवरी को बीएसएनल ऑफिस से एक्साइड कंपनी के 9 नए बैटरी चोरी होने की रिपोर्ट लिखाई गई थी। इसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी ।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही आरोपियों को पड़कर पूछताछ की गई, जिन्होंने बैटरी चोरी कर उसे यश कसार नाम के बर्तन दुकान वाले के पास बेचने की बात कही। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए यश कसार के कब्जे से सभी 9 बैटरी बरामद कर लिए हैं। इस मामले में पुलिस ने कैलाश नगर निवासी खरीददार यश कसार के अलावा बैटरी चोर शिवा देवार, रोहित कुमार बिंद, वीरू देवार, दुर्गेश सतनामी, इस्माइल मसीह को गिरफ्तार किया है। चोरी गई बैटरी की कीमत 1 लाख 60000 रुपए है।
Post Views: 9