प्रभारी डीपीएम डॉक्टर प्रिंस पर फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी…- भारत संपर्क

0

प्रभारी डीपीएम डॉक्टर प्रिंस पर फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी करने का लगाया आरोप, जांच कर कार्यवाहीं करने कलेक्टर के पास पार्षद संजय ने की शिकायत

कोरबा/सुरजपुर। प्रभारी डीपीएम डॉक्टर प्रिंस जायसवाल की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं और यह मुश्किल उनकी डिग्री को लेकर बढ़ने वाली है जो उन्होंने प्रस्तुत कर स्वास्थ्य विभाग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पर प्रभारी डीपीएम का पद प्राप्त कर हासिल किया है। वही वर्षों से कोरिया सहित सुरजपुर जिले में वह लगातार कार्य कर सेवाएं दे रहा हैं। बता दें कि संजय जायसवाल पार्षद का आरोप है कि डॉक्टर प्रिंस जायसवाल जिस विश्वविद्यालय साबरमती से अपनी डिग्री प्राप्त होना बता रहे हैं,उस विश्वविद्यालय में उक्त संदर्भ की पढ़ाई नियमित होती ही नहीं थी। एमपीएच की डिग्री को लेकर आरोप लगाते हुए कलेक्टर के पास शिकायत हुई है। वही कलेक्टर के द्वारा डिग्री की जांच के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय रायपुर भेजा गया है, संजय जायसवाल का यह भी आरोप है कि इस बीच डाक्टर प्रिंस जायसवाल ने नई डिग्री एमबीए की लगा दी है वह भी फर्जी हो सकता है जो सिक्किम मणिपाल विश्वविद्यालय से प्राप्त बताई जा रही है। डॉक्टर प्रिंस जायसवाल की डिग्री को लेकर संजय जायसवाल का यह आरोप चौंकाने वाला है उन्होंने वर्ष 2024 में शिकायत की थी जिसकी जांच चल रही थी वहीं इस बीच जिस एमबीए की डिग्री डॉक्टर प्रिंस जायसवाल पुनः विभाग में लगाया हैं वह उसी सत्र की डिग्री है जिस सत्र का उनका पीजी है और ऐसे में यह संभव ही नहीं कि वह पीजी और एमबीए एक साथ कर सकें। लगाए गए आरोप में जांच सही साबित हुआ तो मामला अपने आप में काफी गंभीर हो जाता है। इसलिए सरकार को ऐसे मामलों की निष्पक्ष जांच कराकर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आरटीई के तहत प्रवेश हेतु आंनलाइन आवेदन शुरू – भारत संपर्क न्यूज़ …| पाकिस्तान में अगले महीने फिर होगा ICC का बड़ा टूर्नामेंट, खेले जाएंगे 15 मै… – भारत संपर्क| CUET UG से भी ले सकते हैं B.Tech में दाखिला, यहां जानें कैसे| iPhone से आएगी DSLR जैसी फोटो, बस रखना होगा कुछ बातों का ध्यान – भारत संपर्क| आमिर खान के 60वें बर्थडे के लिए क्या ये है गौरी की प्लानिंग, हो सकती है इस तरह… – भारत संपर्क