कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में बिलासपुर में प्रभारी सचिन…- भारत संपर्क

0
कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में बिलासपुर में प्रभारी सचिन…- भारत संपर्क

छत्तीसगढ़ के प्रभारी  सचिन पायलट  का रोड शो गांधी चौक से प्रारम्भ हुआ ,सचिन पायलट  और लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव  ने  गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया ,
जीप में सचिन पायलट, देवेंद्र यादव, सुबोध हरितवाल, विजय पांडेय ,विजय केशरवानी सवार थे , युवाओ में जोश, उत्साह और उमंग के साथ पंथी नृत्य, रावत बाजा, और डीजे के धुन पर थिरकते युवाओ का उत्साह की बानगी देखते बनता था , रोड शो में ,युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के सैकड़ो कार्यकर्ता ,महिला कांग्रेस, सेवादल सहित कांग्रेस के सभी अनुषांगिक संगठन, इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल के पदाधिकारी शामिल हुए, सचिन पायलट और देवेंद्र यादव का नागोराव स्कूल, हटरी चौक, जवाली पुल, श्याम टाकीजचौक, सुविधा होटल,मानसरोवर चौक,गोलबाजार चौक ,किशन चौक, कॅरोना चौक ,सन्तोष भवन चौक और देवकीनन्दन चौक में स्वागत हुआ ,रोड शो देवकीनन्दन चौक में सम्पन्न हुआ, रोड शो में विधायक अटल श्रीवास्तव ,महापौर रामशरण यादव,धर्मेंद्र यादव, ,पूर्वविधायक शैलेश पांडेय, श्रीमती रश्मि सिंह,संयोजक विवेक बाजपेयी,पूर्व महापौर राजेश पांडेय, आशीष सिंह, राकेश
शर्मा,रविन्द्र सिंह,नरेंड बोलर ,महेंद्र गंगोत्री,पंकज सिंह,,ऋषि पांडेय,सिद्धांशु मिश्रा,पिंकी बतरा, सीमा घृटेश,जावेद मेमन,अरविंद शुल्ला,विनोद साहू,मोती ठारवानी,आशीष गोयल,नजीम खान,बंटी खान,आदि शामिल हुए ।

लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने कहा “लड़बो अऊ जितबो ” भाजपा 1996 से बिलासपुर लोक सभा जीत रही है पर उनके सांसदों की उपलब्धि कुछ नही है ,बिलासपुर की जनता अपने अधिकारों के लिये लड़ा है और पाया है ,आज भी हवाई सुविधा के लिए लडना पड़ रहा है, डबल इंजन की सरकार है पर हवाई सुविधा नही दे पा रही है ,बिलासपुर देश का सबसे बड़ा रेल ज़ोन है पर तीन वर्षों से पैसेंजर ट्रेन बन्द है ,पर उद्योगपतियों की गुड्स ट्रैन अनवरत चल रही है, जैसे अनेक मुद्दे है जिसके लिए भाजपा सांसदों ने कोई पहल नही की ,और गरीब जनता जिनके जीवन का एक हिस्सा बन चुकी है ट्रेनो की पहिया स्थायी रूप से थम सी गई है ।
बिलासपुर शहर को उनका अधिकार दिलाना है जिसका वह हकदार है,
रोड शो में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क