CUET UG में इन विषयों में छात्रों का रहा जलवा, जमकर बटोरे नंबर | CUET UG Result…

0
CUET UG में इन विषयों में छात्रों का रहा जलवा, जमकर बटोरे नंबर | CUET UG Result…
CUET UG में इन विषयों में छात्रों का रहा जलवा, जमकर बटोरे नंबर

सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. Image Credit source: freepik

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के नतीजे कल, 28 जुलाई को घोषित कर दिए गए. परीक्षा में शामिल होने के लिए इस बार 13 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था. एग्जाम 15 मई से 29 मई तक हाइब्रिड में आयोजित किया गया था. स्टूडेंट्स एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाकर अपने स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि किन विषयों में छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा.

इस साल यह परीक्षा भी विवादों में रही एनटीए ने 7 जुलाई को प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी और 9 जुलाई तक इस आपत्ति स्वीकार की गई थी. अभ्यर्थियों ने एजेंसी पर आरोप लगाए थे कि 6 विषयों के आधे से अधिक सवाल गलत हैं. प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की 25 जुलाई को जारी की गई थी.

इन विषयों में मिले छात्रों को पूरे नंबर

बिजनेस स्टडीज विषय में कुल 8,024 छात्रों को पूरे नंबर मिले हैं. इसके बाद दूसरे स्थान पर राजनीति विज्ञान है, जिनमें कुल 5,141 स्टूडेंट्स को पूरे नंबर मिले हैं. वहीं इतिहास में 2,520, अंग्रेजी में 1,683 और मनोविज्ञान में 1,602 छात्रों को पूरे नंबर मिले. सबसे ज्यादा छात्र जनरल टेस्ट में 7.09 लाख शामिल हुए थे केवल एक छात्र को ही पूरे नंबर मिले.

क्या था परीक्षा पैटर्न?

सेक्शन IA और IB में 50 प्रश्नों में से 40 करने थे. वहीं सेक्शन II में 50 प्रश्नों में से 40 करने थे. वहीं सेक्शन III में 60 प्रश्नों में से 50 करने थे. प्रत्येक सही प्रश्न के जवाब में 5 नंबर और हर गलत जवाब के लिए 1 नंबर काटे गए हैं.

कब हुआ था री-टेस्ट?

एनटीए की ओर से 19 जुलाई को 1000 से अधिक छात्रों के लिए सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन फिर से किया गया था. इन स्टूडेंट्स ने परीक्षा के संबंध में शिकायक दर्ज कराई थी. एनटीए की जांच में इनकी शिकायत सही पाई गई थी. 7 जुलाई को जारी प्रोविजनल आंसर-की पर एनटीए को कुल 9,512 आपत्ति प्राप्त हुई थी.

एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराए गए स्कोरकार्ड के आधार पर CUET-UG 2024 में भाग लेने वाले 283 विश्वविद्यालयों द्वारा मेरिट सूची तैयार की जाएगी और वे इसके आधार पर काउंसलिंग का शेड्यूल जारी करेंगे. 15 विषयों के लिए परीक्षाए पेन-पेपर मोड में हुई थीं और अन्य 48 विषयों के लिए एग्जाम सीबीटी मोड में आयोजित किया गया था.

ये भी पढ़ें – सीयूईटी यूजी रिजल्ट कहां और कैसे करें चेक? जानें प्रोसेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 18: 70 दिनों के बाद तेजिंदर बग्गा की हुई बिग बॉस से छुट्टी, सलमान ने… – भारत संपर्क| विकास की यशोगाथा बनेगा बस्तर ओलंपिक : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| सुहागरात पर दुल्हन ने किया ऐसा खेला, सदमे में चला गया दूल्हा… अस्पताल में… – भारत संपर्क| 1000 रुपये से कम में आने वाली Smartwatch, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स – भारत संपर्क| साल 2025 में अपनाएं ये आदतें, हेल्दी और फिट रखने में मिलेगी मदद