कितने बैंकों में रखा है कांग्रेस का 65 करोड़, जिस पर है आईटी…- भारत संपर्क

0
कितने बैंकों में रखा है कांग्रेस का 65 करोड़, जिस पर है आईटी…- भारत संपर्क
कितने बैंकों में रखा है कांग्रेस का 65 करोड़, जिस पर है आईटी…- भारत संपर्क
कितने बैंकों में रखा है कांग्रेस का 65 करोड़, जिस पर है आईटी की नजर

कांग्रेस लीडर अजय माकन ने आईटी डिपार्टमेंट की कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठाए हैं. Image Credit source: PTI Photo

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई पर कांग्रेस ने जमकर हमला बोल दिया है. कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाए हैं कि पार्टी के अलग-अलग बैंकाें में रखे 65 करोड रुपयों को आईटी डिपार्टमेंट ने अलोकतांत्रिक तरीके से निकाले हैं. जबकि उनका रिटर्न से संबंधित केस कोर्ट में पहले से ही चल रहा है. इस मामले में पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने आगे आते हुए कहा कि अगर जांच एजेंसियों की काईवाई अनियंत्रित हो गई तो लोकतंत्र पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर कांग्रेस का 65 करोड़ रुपया कितने और किन बैंकों में डिपॉजिट है, जिस आईटी डिपार्टमेंट की नजर है.

किस अकाउंट में कितना पैसा

अजय माकन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी, एनएसयूआई और इंडियन यूथ कांग्रेस के खातों से 65 करोड़ रुपया ट्रांसफर करने का आदेश दिया है. इनमें से 5 करोड़ रुपए इंडियन यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई का है. जबकि 60 करोड़ इंडियन नेशनल कांग्रेस के अकाउंट में है. कुल 65 करोड़ रुपया तीन अकाउंट में डिपॉजिट है. दिल्ली स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के केजी ब्रांच में 17.64 करोड़ रुपए से ज्यादा डिपॉजिट है. जबकि कनॉट प्लेस के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट में 41.85 करोड़ रुपए जमा है. वहीं पजांब नेशनल बैंक में 74.62 लाख रुपए से ज्यादा जमा है.

Untitled Design (12)

अजय माकन ने उठाए ये सवाल

उन्होंने अपने पोस्ट में पहला सवाल उठाया कि क्या नेशनल पॉलिटिकल पार्टीज के लिए अनकम टैक्स देना कोई आम बात है? उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि नहीं. उन्होंने अगला सवाल ये उठाया कि क्या भाजपा इनकम टैक्स देती है? उन्होंने जवाब दिया नहीं. उसके बाद उन्होंने सवाल किया कि फिर कांग्रेस पार्टी को 210 करोड़ की डिमांड का सामना क्यों करना पड़ रहा है? उन्होंने कहा कि आज की आईटीएटी कार्यवाही के दौरान, हमने अपना पूरा केस सामने रखा. सुनवाई कल भी जारी रहने वाली है.

कहां से आया ये पैसा

अजय माकन ने अपने पोस्ट में कहा कि विचाराधीन धनराशि जमीनी स्तर पर किए गए प्रयासों से जुटाई गई थी, जिसमें आईवाईसी और एनएसयूआई की गई क्राउडफंडिंग और मेंबरशिप कैपेंन शामिल थे. यह स्थिति लोकतंत्र की स्थिति पर एक महत्वपूर्ण सवाल उठाती है। क्या यह खतरे में है? उन्होंने कहा कि हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी ने अपने बैंकर्स लेटर लिखा है और कहा है कि वह अकाउंट्स से कोई भी अमाउंट ना निकाले. केस कोर्ट में चल रहा है. साथ ही आईटी ट्रिब्यूनल के सामने सुनवाई अभी भी जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News: शहर के मेघावी चेस खिलाड़ी ऋषित अग्रवाल ने फिर किया…- भारत संपर्क| *पंचायत सचिवों के शासकीयकरण की मांग के संबंध में बनाएंगे कमेटी: सीएम साय,…- भारत संपर्क| जिसने ‘मिर्जापुर 3’ में गुड्डू पंडित की नाक में किया दम, वो पहले निभाने वाला था… – भारत संपर्क| मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने राज्यपाल से की मुलाकात, आज होगा मंत्रि… – भारत संपर्क| Raigarh News: भगवान महाप्रभु, बलभद्र और सुभद्रा हुए…- भारत संपर्क