IPL 2025 में नंबर-1 बन गए RCB के फिल सॉल्ट, पूरन-अभिषेक-गिल से भी आगे निकले – भारत संपर्क

0
IPL 2025 में नंबर-1 बन गए RCB के फिल सॉल्ट, पूरन-अभिषेक-गिल से भी आगे निकले – भारत संपर्क

आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट. (फोटो क्रेडिट-PTI)
आईपीएल 2025 के 28वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा मुकालबे में 15 बॉल शेष रहते 9 विकेट से हरा दिया. इस मैच में आरसीबी की ओर से फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली. पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 8.4 ओवर में 92 रनों की साझेदारी निभाकर टीम की जीत की बुनियाद रखी. इस मैच में आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने एक खास मुकाम हासिल कर लिया. पावर प्ले में टीम को तेज शुरुआत देने के साथ ही उन्होंने एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया और कई दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया.
पावर प्ले में बनाए सबसे ज्यादा रन
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स के ओपनर फिल सॉल्ट ने कई मैचों में टीम को तेज शुरुआत दिलाई है. इसके दम पर ही वह इस सीजन में पावर-प्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 6 मैचों की 6 पारियों में 45.50 की औसत और 193.61 की स्ट्राइक रेट से 182 रन बनाए हैं. इसमें 23 चौके और 11 छक्के शामिल हैं. इस मामले में वह निकोलस पूरन, अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल से आगे निकल गए हैं. इसके अलावा सॉल्ट ने इस सीजन की 6 मैचों की 6 पारियों में 34.66 की औसत से 208 रन बना लिए हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने सीजन का दूसरा अर्धशतक लगाया. उन्होंने सीजन के पहले ही मैच में कोलकाता के खिलाफ शतक जमाया था.
सॉल्ट ने स्टार्क के एक ओवर में बनाए थे 30 रन
10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंदों की जमकर धुनाई की थी. उन्होंने स्टार्क के एक ओवर में 30 रन बटोरे थे. मैच के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर मिडऑफ के ऊपर से सॉल्ट ने जब छक्का मारा तो यह संकेत मिल गया था कि इस ओवर में कुछ बड़ा होने वाला है और अगली तीन गेंदों पर सॉल्ट के बैट से तीन चौके निकले. फिर तो सॉल्ट कहां रुकने वाले थे और उन्होंने स्टार्क के ओवर में दो और छक्के मारकर कुल 30 रन बटोर लिए थे. यह पारी और बड़ी हो सकती थी, लेकिन 37 रन के स्कोर पर वह दुर्भाग्य से रनआउट हो गए.
ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऑपरेशन ‘प्रहार’ के तहत ऑनलाइन सट्टा वसूली करने वाला आरोपी…- भारत संपर्क| आमने-सामने भाई-भाई… अजय देवगन से भिड़ेंगे Sanjay Dutt, अक्षय कुमार से बचकर… – भारत संपर्क| इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने PSL में गाड़ा झंडा, 9 पारियों में ठोका चौथा शतक, … – भारत संपर्क| Viral: बाथरूम सिंगर तो सुना होगा, आज पाइप सिंगर भी देख लीजिए; बंदे ने सुरीली आवाज से…| 15 अप्रैल का इतिहास: 6 बैंकों का राष्ट्रीयकरण, GATT समझौते पर साइन… जानें और…