कानपुर में पाकिस्तान का एजेंट! ISI को दे रहा था खूफिया जानकारी; आर्डिनेंस फ… – भारत संपर्क

आरोपी कुमार विकास
उत्तर प्रदेश एटीएस ने कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में काम कर रहे वालेस एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए कर्मचारी का नाम कुमार विकास बताया जा रहा है. कुमार विकास आईएसआई एजेंट नेहा शर्मा के सम्पर्क में था और उसको खुफिया जानकारी उपलब्ध करवाता था. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने वाला यह दूसरा एजेंट है जिसको गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले एटीएस ने फिरोजाबाद से रविंद्र कुमार को गिरफ्तार किया था. जिसकी निशानदेही पर कुमार विकास पर नजर रखी जा रही थी. विकास पर कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के विभिन्न दस्तावेज पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को लीक करने के आरोप है. यह पूरा मामला हनी ट्रैप का भी है.
होली से एक दिन पहले ऑर्डिनेंस फैक्ट्री हजरतपुर फिरोजाबाद में कार्यरत रविंद्र कुमार को एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया था. रविंद्र कुमार पर आरोप है कि वो पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा के सम्पर्क में था और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की गोपनीय एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज साझा करता था. जानकारी के अनुसार, नेहा शर्मा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करती थी और उसने रविंद्र कुमार को हनी ट्रैप में फंसाया था.
रविंद्र भी शेयर कर रहा था खूफिया जानकारी
रविंद्र कुमार की गिरफ्तारी के बाद एटीएस को जानकारी मिली कि पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, कानपुर में कार्यरत कुमार विकास के तार भी जुड़े हुए हैं. यह भी पता चला कि कुमार विकास ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की गोपनीय सूचनायें व दस्तावेज वाहट्सएप के माध्यम से पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा को उपलब्ध करा रहा था. आरोपी कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में जूनियर बक्से मैनेजर के पद पर नियुक्त है. पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा के संपर्क में फेसबुक से आया था.
ISI एजेंट ने हनी ट्रैप में फंसाया
एटीएस सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा ने खुद को भारत हैवी इलेक्ट्रानिक लिमिटेड में कार्यरत बताकर मोबाइल नंबर आपस में साझा किए और व्हाट्सअप, मैसेंजर पर बातचीत शुरू की. कुमार विकास द्वारा पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा से गोपनीय रूप से वार्ता करने के लिए लूडो ऐप का इस्तेमाल किया जाता था. पैसों के लालच में कुमार विकास ने आर्डिनेंस फैक्ट्री के दस्तावेज, उपकरणों व निर्माण होने वाले गोला बारूद, कानपुर के कर्मचारियों की अटेन्डेन्स शीट, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कानपुर के अन्दर मशीनें व ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के प्रोडक्शन संबंधी चार्ट आदि की फोटो व महत्वपूर्ण सूचनाए पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्माकोभेजता था.