कासिमपारा में लापरवाह कार चालक ने सड़क पर बैठी बछिया पर चढ़ा…- भारत संपर्क

आकाश दत्त मिश्रा
गाय निरीह प्राणी है, उसे भला क्या पता कि सड़क पर नहीं बैठना चाहिए। बरसात के दौरान ज़मीन गीली होने से गाय और बछड़े- बछिया सड़क पर बैठे रहते हैं। उन्हें नहीं मालूम कि इन्ही सड़को पर कुछ दरिंदे भी गुजरते हैं, जिनके लिए गाय की जान की कीमत कुछ भी नहीं ।पहले भी तार बाहर और सरकंडा क्षेत्र में कार चालकों द्वारा जानबूझकर या लापरवाही पूर्वक गाय के बच्चे को कुचलकर मारने का मामला सामने आ चुका है। इस बार तोरवा थाना क्षेत्र में ऐसा ही मामला सामने आया है। एक बार फिर बछिया की मौत के बाद बवाल मच गया है।

तोरवा थाना क्षेत्र के कासिमपारा गली में लापरवाह कार चालक ने जानबूझकर बछिया के ऊपर अपनी गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । स्थानीय लोगों ने इसका विरोध जताया और तोरवा थाने में शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें लौटा दिया। जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद और गौ सेवक तोरवा थाने पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। गौ सेवको ने कहा कि क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिसके फुटेज से यह पता चल जाएगा कि आरोपी ने जानबूझकर घटना को अंजाम दिया है या नहीं। वैसे घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया है, जिससे संदेह उत्पन्न हो रहा है। स्थानीय लोगों ने उसके कार की तस्वीर भी जारी की है जिससे आरोपी की पहचान हो चुकी है।