लखनऊ में मामा मामी की भांजे ने गोली मारकर हत्या की, आरोपी मौके से फरार | ne… – भारत संपर्क

0
लखनऊ में मामा मामी की भांजे ने गोली मारकर हत्या की, आरोपी मौके से फरार | ne… – भारत संपर्क

कॉन्सेप्ट इमेज.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में मंगलवार रात डबल मर्डर की वारदात हुई. नाबालिग भांजे ने अपने मामा और मामी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं ममेरे भाई को भी गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी भांजे की तलाश में जुट गई. शुरुआती जांच में नशेबाजी में वारदात को अंजाम देने की बात आई. वहीं पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
लखनऊ के डीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर शंकर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि डबल मर्डर की यह वारदात इंदिरानगर के सेक्टर-B में मंगलवार रात 9 बजे घटी. राजेंद्र सिंह (62), उनकी पत्नी सरोज सिंह (60) और बेटे श्रवण सिंह को 17 साल के नाबालिग भांजे ने गोली मार दी. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में डॉक्टरों ने राजेंद्र सिंह और सरोज सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि बेटे श्रवण सिंह को भर्ती कर इलाज शुरू किया.
डीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर शंकर ने दी जानकारी
लखनऊ के डीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर शंकर ने बताया कि श्रवण सिंह की हालत स्थिर बनी हुई है. डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. वहीं इंदिरानगर थाने में पुलिस ने आरोपी भांजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुटी है. अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है. डीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर शंकर ने बताया कि मृतकों के परिजनों ने पूछताछ की जा रही है, ताकि हत्या के कारणों का पता चल सके.
भांज ने गोली मारकर की हत्या
सूत्रों के मुताबिक, राजेंद्र सिंह मंगलवार रात शराब के नशे में घर आए थे. इसके बाद वह चीख-चिल्ला रहे थे. इस पर उनकी पत्नी सरोज सिंह और भाई की पत्नी तारा सिंह उनको खींचकर घर के अंदर ले गईं. तभी धक्का-मुक्की में कॉलर पर हाथ लग गया. इसके बाद राजेंद्र सिंह की बहन उन पर चिल्लाने लगीं और मारपीट बढ़ गई. तभी अंदर बैठे भांजे ने खिड़की से फायर कर दिया, जिससे गोली राजेंद्र सिंह और उनकी पत्नी सरोज सिंह को लगी और दोनों की मौत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल छात्र अंकित अब पूरी तरह स्वस्थ,…- भारत संपर्क| 24 वी राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न देवेंद्र ने…- भारत संपर्क| ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व की गरिमा के अनुरूप कार्यक्रमों का हो सफल आयोजन- मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रायगढ़ की बेटी दीक्षा घोष ने माता रानी के रौद्र रूप और नारी शक्ति को भरतनाट्यम नृत्य… – भारत संपर्क न्यूज़ …| दावा आपत्ति निराकरण एवं अंतरिम वरीयता सूची जारी- भारत संपर्क