महाकुंभ में योगी को PM फेस बनाने की थी तैयारी, अखिलेश यादव का बड़ा दावा – भारत संपर्क

0
महाकुंभ में योगी को PM फेस बनाने की थी तैयारी, अखिलेश यादव का बड़ा दावा – भारत संपर्क

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ. (फाइल फोटो)
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में सीएम योगी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की योजना थी. सपा मुखिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता ने इसे राजनीतिक आयोजन बना दिया. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी इसे राजनीतिक कुंभ बनाना चाहती थी. यह धार्मिक कुंभ नहीं था. यह कुंभ श्रद्धालुओं के लिए नहीं, बल्कि राजनीतिक उद्देश्यों के लिए था.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सुनने में तो यहां तक आया था कि कुंभ के आयोजन में यह तैयारी थी कि सीएम योगी नाम प्रधानमंत्री के रूप में घोषित हो जाए. उन्होंने यहां महाकुंभ 2025 के आयोजन में गंभीर कुप्रबंधन का भी आरोप लगाया. अखिलेश ने दावा किया कि क्या आपने कभी कुंभ के दौरान टीवी चैनलों को इंटरव्यू देते देखा है? यहां इस तरह की व्यवस्था की गई थी. इस पूरे कुप्रबंधन ने आयोजन पर एक बड़ा धब्बा लगा दिया है.
2027 में भी इंडिया गठबंधन जारी रहेगा
अखिलेश यादव ने कहा कि भविष्य में, आप और भी अच्छे से समझेंगे. कई बातें शायद मुझ तक न पहुंचें, लेकिन आप यहाँ रहते हैं- आप सच्चाई जानते हैं. उन्होंने कहा कि 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में विपक्षी इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) गठबंधन जारी रहेगा.
जमीन हड़पने की कोशिश
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि वह वक्फ (संशोधन) कानून के जरिए माफिया की तरह जमीन हड़पने की कोशिश कर रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनावों में पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) राज्य से बीजेपी को उखाड़ फेंकेगा.
भू-माफिया पार्टी है बीजेपी
जब उनसे इंडिया गठबंधन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने दोहराया, इंडिया गठबंधन है और रहेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी वक्फ संशोधन कानून लेकर आई है ताकि वह जमीन छीन सके. जहां भी उन्हें जमीन दिखती है, वे उस पर कब्जा कर लेते हैं. उन्होंने बीजेपी को भू-माफिया पार्टी करार दिया. अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ पार्टी पर नोटबंदी और जीएसटी (माल एवं सेवा कर) के जरिए लोगों का पैसा छीनने और आरक्षण के अधिकार को कम करने का आरोप लगाया.
प्रोपेगेंडा पर चल रही सरकार
सपा प्रमुख ने दावा किया कि सरकार ने घटना के दौरान हताहतों की संख्या और वित्तीय लाभ के बारे में गलत आंकड़े दिए, और आरोप लगाया कि जनवरी में भगदड़ के दौरान ड्रोन और सीसीटीवी निगरानी विफल रही. उन्होंने कहा कि बीजेपी सच्चे आंकड़े छिपाने और झूठे आंकड़े दिखाने में माहिर है. बीजेपी की पूरी सरकार प्रोपेगेंडा पर चल रही है. इस डिजिटल कुंभ में सरकार ने कोई भी डेटा कुछ ही सेकेंडों में उपलब्ध कराने की बात कही थी. ड्रोन से पूरी निगरानी के दावे किए गए थे.
सरकार ने छुपाए आंकड़े
अखिलेश यादव ने कहा कि जिस समय (भगदड़ के समय) ड्रोन और सीसीटीवी की सबसे अधिक जरूरत थी, उस समय ये या तो बंद थे या बंद करा दिए गए थे. इन्होंने संगम नोज पर भगदड़ में मारे गए लोगों की सही संख्या नहीं बताई और मौत के कारण बदलने के लिए परिजनों पर दबाव बनाया. राणा सांगा पर सपा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान को लेकर पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने कहा जो इतिहास एक दूसरे को ऊंचा-नीचा दिखाए, जो इतिहास हमारी प्रगति को रोकता हो, उस इतिहास को इतिहास ही रहने देना चाहिए.
प्रयागराज पहुंचे अखिलेश यादव
सपा प्रमुख ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर सोशल मीडिया मंच एक्स पर खुद दिए गए सुझावों को एक पुस्तिका के रूप में तब्दील कर पत्रकारों को उपलब्ध कराया. साथ ही उन्होंने 2013 में हुए प्रयागराज कुंभ मेले को लेकर हावर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा किए गए अध्ययन की रिपोर्ट भी उपलब्ध कराई. अखिलेश यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल की पुत्री के विवाह समारोह में शामिल होने प्रयागराज आए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बैंक में कैशियर था CID सीरियल का ये एक्टर, एक त्योहार ने बदल दी जिंदगी, आजकल… – भारत संपर्क| महाकुंभ में योगी को PM फेस बनाने की थी तैयारी, अखिलेश यादव का बड़ा दावा – भारत संपर्क| डीजे गाड़ी ने दूल्हे के जीजा सहित दो को रौंदा, मातम में बदला शादी का जश्न;…| सांप से शिकार चुराना चाहता था शेर, विषधर ने जंगल के राजा की हवा कर दी टाइट| चंदन बागान के मालिक थे IPS ओमप्रकाश, 2015 में बने थे DG, अब खून से लथपथ मिला शव