स्कूल बंद, कई इलाकों में गाड़ियां बैन… काशी में भी महाकुंभ जैसा नजारा; पहु… – भारत संपर्क
काशी का फाइल फोटो.
मौनी अमावस्या के पहले महाकुंभ से श्रद्धालुओं का काशी आना जारी है. पलट प्रवाह का जबरदस्त असर इस समय काशी में दिख रहा है. पांच से सात लाख श्रद्धालु रोजाना काशी पहुंच रहे हैं. भीड़ का असर शहर के हर इलाके में है. विशेष रूप से गोदौलिया, मैदागिन, लहुराबीर, जगतगंज, सिगरा, लक्सा और लंका के इलाके में श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा देखी जा सकती है. इसको देखते हुए वाराणसी प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है.
प्रयागराज महाकुम्भ से लौट रहे लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए कक्षा एक से कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों की पढ़ाई 5 फरवरी तक ऑनलाइन किए जाने के आदेश जारी किया गया है. जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के मद्देनजर स्कूलों को बंद रखने और पढ़ाई ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए हैं. आदेश में कहा गया है कि प्रयोगात्मक परीक्षा पहले की तरह कराई जा सकेगी.
टीचर जाएंगे स्कूल
बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद पाठक ने यह आदेश जारी करते हुए कहा है कि इस अवधि में शिक्षक स्कूल जाते रहेंगे. महाकुंभ से काशी आने वाली भीड़ का असर ऐसा है कि वाराणसी के गोदौलिया चौराहे से गेट नंबर चार तक पहुंचने में ही घंटों लग जा रहे हैं. इसको देखते हुए भी प्रशासन ने ये निर्णय लिया है कि महाकुंभ तक गोदौलिया से मैदागिन के बीच वीआईपी, प्रोटोकॉल और पुलिस की गाड़ियां भी नहीं चलेंगी. सिर्फ जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त विशिष्टजन ही गोदौलिया से मैदागिन के बीच चारपहिया वाहन से आ-जा सकेंगे.
लागू किया सावन महीने जैसा प्रोटोकॉल
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने आदेश दिया कि महाकुंभ के मद्देनजर बड़े वाहन शहर के बाहर निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़े होंगे. सावन महीने वाला प्रोटोकॉल ही कुंभ तक लागू रखने के निर्देश दिए गए हैं. सुरक्षा को लेकर भी ये निर्णय हुआ है कि ग्रामीण इलाके से फोर्स बुलाकर मंदिर के आस पास वाले इलाके में तैनात की जाएगी.