NCERT की किताब में मैप ने राजस्थान में छेड़ा विवाद, पूर्व राजघराने बोले- ये…

0
NCERT की किताब में मैप ने राजस्थान में छेड़ा विवाद, पूर्व राजघराने बोले- ये…
NCERT की किताब में मैप ने राजस्थान में छेड़ा विवाद, पूर्व राजघराने बोले- ये राजनीतिक एजेंडा

सांकेतिक तस्वीर.

एनसीईआरटी की 8वीं की सामाजिक विज्ञान की किताब के मैप ने विवाद खड़ा कर दिया है. इस किताब में राजस्थानी रियासतों को मराठा साम्राज्य का हिस्सा बताया गया है. इसे लेकर भाजपा सांसद समेत 4 राजपरिवारों ने NCERT के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजस्थान के चार बड़े पूर्व राजघरानों का कहना है कि ये राजनीतिक एजेंडा है. एनसीईआरटी के शिक्षाविदों पर हमला बोलते हुए कहा कि इतिहास को तथ्यों के आधार पर प्रस्तुत करना चाहिए.

सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ और विधायक विश्वराज सिंह ने कहा, पहले ब्रिटिश शासन के अंतर्गत गलत तरीके से पेश किया गया. अब मराठों के अधीन बताया जा रहा है. NCERT के शिक्षा विशेषज्ञों को कौन शिक्षित करेगा? बता दें कि किताब में एक मैप प्रकाशित हुआ है, इसमें जैसलमेर, मेवाड़ और बूंदी समेत राजस्थान के कई हिस्सों को मराठा साम्राज्य का हिस्सा बताया गया है.

राजस्थान में गहराता जा रहा है विवाद

जैसलमेर, मेवाड़ और बूंदी को मराठा साम्राज्य का हिस्सा दिखाने को लेकर राजस्थान में विवाद गहराता जा रहा है. इस पर मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य और नाथद्वारा से भाजपा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ और उनकी पत्नी व राजसमंद से भाजपा सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, जैसलमेर के पूर्व राजघराने के प्रमुख चैतन्यराज सिंह भाटी, बूंदी के पूर्व राजघराने के सदस्य ब्रिगेडियर भूपेश सिंह हाड़ा ने एनसीईआरटी के शिक्षाविदों पर हमला बोला है.

NCERT के शिक्षा विशेषज्ञों को कौन शिक्षित करेगा?

उन्होंने कहा है कि यह पूर्वजों के बलिदान को धूमिल करने का प्रयास है. इतिहास को तथ्यों के आधार पर प्रस्तुत करना चाहिए. ना कि क्षेत्रीय या राजनीतिक एजेंडों के आधार पर. भाजपा सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ और विधायक विश्वराज सिंह ने एक पोस्ट में लिखा, पहले ब्रिटिश शासन के अंतर्गत गलत तरीके से पेश किया गया. अब मराठों के अधीन बताया जा रहा है. NCERT के शिक्षा विशेषज्ञों को कौन शिक्षित करेगा? क्या वो भारत के ऐतिहासिक तथ्यों को सही तरीके से प्रस्तुत करने में सक्षम हैं? इस पर गंभीर संदेह है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Anushka Sharma Flop Film: अनुष्का शर्मा की महाफ्लॉप फिल्म, मेकर्स को दिया था 100… – भारत संपर्क| यूक्रेन युद्ध की आड़ में चीन कर रहा बढ़ी तैयारी, अमेरिका तक मार करने वाली मिसाइल का… – भारत संपर्क| NCERT की किताब में मैप ने राजस्थान में छेड़ा विवाद, पूर्व राजघराने बोले- ये…| आगरा: सीएम योगी ने किया अटल पुरम टाउनशिप का शुभारंभ, 1430 आवास बनेंगे – भारत संपर्क| अकाउंट में दिखा इतना पैसा, गिन भी नहीं पाया… जब मजदूर के खाते में आए…