एक झटके में सांप को निगल गया टर्टल, वीडियो देख जंगल के जानकार भी चकरा जाएंगे


टर्टल ने किया सांप का शिकार Image Credit source: Social Media
इंटरनेट की दुनिया में जंगल से जुड़े खतरनाक वीडियो आए दिन वायरल होते हैं. जिन्हें देखने के बाद कई बार जहां हैरानी होती है तो वहीं कई दफा हम लोगों के सामने ऐसे वीडियो निकलकर आ जाते हैं. जिसकी हम लोगों ने कभी उम्मीद नहीं की होती है. इन दिनों एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो लोगों के बीच चर्चा में है, जिसमें एक कछुए ने सांप को अपना शिकार बना लिया और ये वीडियो जब लोगों के बीच वायरल हुआ तो हर कोई दंग रह गया क्योंकि एक कछुआ ऐसा करेगा इसके बारे में किसी ने कुछ नहीं सोचा था.
कछुआ (Tortoise) एक ऐसा जीव है जिसे लोग काफी ज्यादा सुस्त मिजाजी और शांत स्वभाव का प्राणी मानते हैं. वैसे आपको बता दें कि ये शाकाहारी होते हैं और घास-फूस खाकर अपना जीवन व्यतीत करते हैं वहीं इनकी प्रजाती के होते हैं टर्टल जो सर्वाहारी (omnivores) होते हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी कछुए यानी टॉर्टोइस को सांप का शिकार करते देखा है, अगर नहीं तो इस वीडियो को देख लीजिए जिसमें एक टर्टल ने मौका पाकर एक सांप को अपना शिकार बना लिया.
यहां देखिए वीडियो
I had no idea turtles eat snakes 😳 pic.twitter.com/95SScig6mO
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) May 1, 2025
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक कछुआ शिकार की तलाश में पत्थर के नीचे छुपकर बैठा हुआ है और अपने शिकार का इंतजार कर रहा है. अब जैसे ही उसे शिकार के लिए सांप दिखाई देता है वो तुरंत उस पर हमला कर देता है और उसे खा जाता है. वैसे तो लोगों के मुताबिक ये जीव बड़ा धीरे और सुस्त होता है, लेकिन यहां जिस हिसाब से टर्टल ने सांप का शिकार क कछुओं को काफी धीमा जानवर कहा जाता है। लेकिन इस कछुए की शिकार करने की रफ्तार को देखकर हर कोई हैरान रह गया.
इस वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि इस तरह का विकराल रुप में मैंने पहले कभी नहीं देखा था.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि कोई कछुआ ऐसे कैसे कर सकता है.’