पैसे कमाने के लिए बुजुर्ग ने भिड़ाया ऐसा धांसू जुगाड़, न चाहते हुए भी लोगों को ढीली…

0
पैसे कमाने के लिए बुजुर्ग ने भिड़ाया ऐसा धांसू जुगाड़, न चाहते हुए भी लोगों को ढीली…
पैसे कमाने के लिए बुजुर्ग ने भिड़ाया ऐसा धांसू जुगाड़, न चाहते हुए भी लोगों को ढीली करनी पड़ी अपनी जेब

बुजुर्ग ने पैसे कमाने के लिए अपनाया धांसू जुगाड़Image Credit source: Instagram/@the.villain.skull

पैसे कमाने के कई तरीके हैं. इसके लिए कुछ लोग कड़ी मेहनत, तो कुछ लोग स्मार्ट वर्क करते हैं. एक बुजुर्ग ने कम समय में अधिक पैसे कमाने के लिए ऐसा धांसू जुगाड़ भिड़ाया कि न चाहते हुए भी लोगों को उसे पैसे देने पड़े. जाहिर है, आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर इस बुजुर्ग ने ऐसा कौन-सा दांव चल दिया कि लोग उसे पैसे देने के लिए उल्टे पांव चले आए.

दरअसल, यह बुजुर्ग किसी मेट्रो स्टेशन पर एक प्लेकार्ड लेकर खड़ा हो गया, जिस पर लिखा था- ‘अगर आपकी बंदी हॉट है, तो प्लीज मुझे टिप दें.’ फिर क्या था, जितने भी कपल उसके सामने से होकर गुजरे, लड़कों को अपनी गर्लफ्रेंड के चक्कर में बुजुर्ग शख्स को न चाहते हुए भी पैसे देने पड़े.

वायरल हो रहे वीडियो में प्लेकार्ड न केवल वहां से गुजर रहे लोगों का ध्यान खींचता है, बल्कि कपल्स के बीच हल्की प्रतिस्पर्धा और मजाकिया स्थिति भी पैदा करता है. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि एक कपल जब बुजुर्ग के पास से गुजर रहा था, तो लड़का उसे नजरअंदाज करके आगे बढ़ जाता है. लेकिन जैसे ही लड़की की नजर प्लेकार्ड पर पड़ती है, वह अपने बंदे से उस ओर इशारा कर बुजुर्ग को टिप देने को कहती है. मजे की बात ये है कि लड़का मनमसोस कर बुजुर्ग को जेब से पैसे निकालकर देता है.

यहां देखें वीडियो, पैसे कमाने के लिए बुजुर्ग ने लगाया धांसू जुगाड़

ऐसा लगता है कि इस वीडियो का मकसद केवल लोगों का मनोरंजन करना था. इंस्टाग्राम पर @the.villain.skull नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर कर यूजर ने लिखा, बंदे ने क्या लूपहोल पकड़ा है. बुजुर्ग तो होशियार निकला. वहीं, पोस्ट पर मजेदार टिप्पणियों की बाढ़ आई हुई है.

एक यूजर ने कमेंट किया, इसे ही कहते हैं वर्क स्मार्ट नॉट हार्ड. दूसरे यूजर का कहना है, मेरा वाला तो इतना चीकट है कि देखकर भी अनदेखा कर देता. तीसरे यूजर ने लिखा, इसे कहते हैं मेंटॉस जिंदगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*बच्चों में जगाया गया बुजुर्गों की सेवा का भाव, डीपीएस प्रायमरी बालाजी में…- भारत संपर्क| Live मैच में दर्दनाक हादसा, एम्बुलेंस में मैदान से बाहर गया खिलाड़ी, फैंस क… – भारत संपर्क| ग्वालियर में देश का पहला जियो साइंस म्यूजियम, उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने क… – भारत संपर्क| देश की सबसे बहादुर पुलिस बलों में से है छत्तीसगढ़ पुलिस – केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| इस शख्स ने बिना हाथ के किया ऐसा कारनामा, मेहनत देख इमोशनल हुए यूजर्स…देखें VIRAL…