मनु भाकर को हराने की तैयारी में यूसुफ पठान? जमकर कर रहे हैं शूटिंग की प्रैक… – भारत संपर्क

0
मनु भाकर को हराने की तैयारी में यूसुफ पठान? जमकर कर रहे हैं शूटिंग की प्रैक… – भारत संपर्क

यूसुफ पठान कर रहे हैं शूटिंग की प्रैक्टिस. (Photo: PTI/Instagram)
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 गोल्ड मेडल अपने नाम किए थे. लेकिन अब उन्हें टक्कर देने के लिए भारत मशहूर क्रिकेटर यूसुफ पठान मैदान में उतर गए हैं. पठान ने 2024 की लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से चुनाव लड़ा था. तृणमूल कांग्रेस की सीट से उन्होंने जीत हासिल कर 18वें लोकसभा सत्र के सांसद भी बने. हालांकि, इन दिनों वो जमकर शूटिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं. ऐसे में सवाल है कि क्या वाकई में वो मनु भाकर को हराने की तैयारी में जुटे हुए हैं? आइये जानते हैं क्या है सच्चाई?
पठान करेंगे मनु के साथ मुकाबला?
यूसुफ पठान ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो शूटिंग की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्हें प्रैक्टिस करता हुए देखकर उनके फैंस मजाक में कहने लगे कि अब मनु भाकर की सीट खतरे में है. अगले ओलंपिक में पठान ही भारत के लिए मेडल जीतेंगे. वहीं कुछ ने उनकी तुलना पेरिस ओलंपिक 2024 में तुर्किए के 51 साल के शूटर यूसुफ डिकेच से कर दी, जिन्होंने बिना किसी शूटिंग गीयर के सिल्वर जीतकर सभी को हैरान कर दिया था. इससे आप साफ अंदाजा लगा सकते हैं कि यूसुफ और मनु भाकर के बीच कोई टक्कर नहीं हो रही है. उनके फैंस ऐसा मजाक में कह रहे हैं. बता दें यूसुफ शूटिंग के शौकीन हैं और अक्सर इसकी प्रैक्टिस करते रहते हैं. वो इससे पहले भी बंदूक के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें

WCL के रहे थे स्टार
इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के फाइनल में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को हरा दिया था. इस टूर्नामेंट में रिटायर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. यूसुफ पठान भी इसका हिस्सा थे. भारत को चैंपियन बनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा था. उनके शानदार प्रदर्शन के लिए वो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुने गए थे. यूसुफ पठान ने 7 मुकाबलों में 55 की औसत और 157 की स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल छात्र अंकित अब पूरी तरह स्वस्थ,…- भारत संपर्क| 24 वी राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न देवेंद्र ने…- भारत संपर्क| ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व की गरिमा के अनुरूप कार्यक्रमों का हो सफल आयोजन- मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रायगढ़ की बेटी दीक्षा घोष ने माता रानी के रौद्र रूप और नारी शक्ति को भरतनाट्यम नृत्य… – भारत संपर्क न्यूज़ …| दावा आपत्ति निराकरण एवं अंतरिम वरीयता सूची जारी- भारत संपर्क