PSL में जमकर कटा बवाल, बल्लेबाज ने रिजवान की टीम के बॉलर पर लगाया चकिंग का … – भारत संपर्क

0
PSL में जमकर कटा बवाल, बल्लेबाज ने रिजवान की टीम के बॉलर पर लगाया चकिंग का … – भारत संपर्क

पाकिस्तान सुपर लीग में बॉलिंग एक्शन को लेकर हुई लड़ाई. (Photo: Screenshot/PSL)
PSL 2025 का 13वां मुकाबला मुल्तान सुल्तान्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला गया. 23 अप्रैल को हुए इस मैच के दौरान जमकर बवाल कटा. मुल्तान की टीम के ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद की गेंदबाजी के एक्शन पर विवाद खड़ा हो गया, जिसके बाद लाइव मैच में ही लड़ाई हो गई. दरअसल, शादाब खान की कप्तानी वाली इस्लामाबाद के बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने इफ्तिखार पर चकिंग जैसे गंभीर आरोप लगा दिया. इससे इफ्तिखार और टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान बुरी तरह से भड़क गए. दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ी गुस्से में मुनरो के साथ बहस करने लगे. इससे खेल को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ गया. अंपायर को इस मामले बीच-बचाव करना पड़ा.
मुल्तान के खिलाड़ियों ने जताई नाराजगी
यह घटना इस्लामाबाद यूनाइटेड की पारी के 10वें ओवर के दौरान हुई. इस दौरान इफ्तिखार अहमद गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद ब्लॉकहोल में फेंकी, जिसे मुनरो ने डिफेंड कर लिया. लेकिन इसके तुरंत बाद उन्होंने गंभीर आरोप लगाया कि उनका बॉलिंग एक्शन अवैध था. मुनरो ने इफ्तिखार को देखते हुए इशारा किया कि वह चकिंग कर रहे हैं. वो लगातार इस इशारे को किए जा रहे थे, जो इफ्तिखार को पसंद नहीं आई. उन्होंने गुस्से में जवाब देते हुए कहा कि बल्लेबाज का काम उसे उसके एक्शन के बारे में बताना नहीं है. तभी रिजवान भी आग बबूला हो गए और इस बहस में कूद पड़े.

Colin Munro accuses Iftikhar Ahmed of chucking in PSL game.
pic.twitter.com/OujiNbxN19
— Rohit Sankar (@imRohit_SN) April 23, 2025

रिजवान भागते हुए मुनरो के पास चले आए और दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई. इस दौरान मुल्तान सुल्तान्स के कई खिलाड़ियों ने मुनरो को घेर लिया था. खिलाड़ियों को इस तरह झगड़ते देखकर काफी देर के बाद ऑनफील्ड हरकत में आए और उन्हें शांत कराने की कोशिश की. इफ्तिखार अहमद लेग अंपायर के पास जाकर अपनी सफाई पेश करने लगे. वहीं मुख्य अंपायर ने मुनरो और रिजवान को समझाया तब जाकर खेल आगे बढ़ पाया. घटना के बाद इफ्तिखार ने अपनी ब्लॉकहोल गेंदबाजी जारी रखी और लगातार दो यॉर्कर गेंद फेंकी.
इस्लामाबाद ने मुल्तान को हराया
मुल्तान सुल्तान्स ने पहले बैटिंग करते हुए 169 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे इस्लामाबाद यूनाइटेड ने आसानी से चेज कर दिया. इस्लामाबाद ने 17 गेंद रहते ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और इस सीजन लगातार 5वीं जीत हासिल की. वहीं मुल्तान की टीम को 5 मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान मुनरो ने 28 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 45 रन बनाए. एंड्रीज गौस ने 45 गेंदों पर नाबाद 80 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pahalgam Attack: ‘सजा सबको भुगतनी पड़ेगी’, आतंकी हमले में कश्मीरी ड्राइवर ने बचाई…| Google Map नहीं, पहलगाम पहुंचने के लिए आतंकियों ने क्यों किया इस ऐप का इस्तेमाल? – भारत संपर्क| PSL में जमकर कटा बवाल, बल्लेबाज ने रिजवान की टीम के बॉलर पर लगाया चकिंग का … – भारत संपर्क| गर्मी में सुबह चेहरे पर लगाएं ये चीजें, दिनभर स्किन रहेगी फ्रेश| यूपी ATS के हत्थे चढ़ा खालिस्तान कमांडो फोर्स का आतंकवादी मंगत सिंह, 30 साल… – भारत संपर्क