रतनपुर महामाया कुंड में शिकार के लिए डाला जाल, जिसमें फंसकर…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन
रतनपुर। धार्मिक नगरी रतनपुर में स्थित प्राचीन महामाया मंदिर में बड़ी अनहोनी हो गई। मंदिर परिसर के पवित्र कुंड, जिसे श्रद्धालु जीवों के सुरक्षित आश्रय स्थल के रूप में देखते हैं, वहां बीती रात किसी ने मछली पकड़ने के लिए जाल डाल दिया। इस घटना में 20 से 25 कछुए फंस गए, जिनकी मौत हो गई।

मंगलवार सुबह जब मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं ने कुंड के किनारे जाल में फंसे मृत कछुओं को देखा तो हड़कंप मच गया। श्रद्धालु और स्थानीय लोग इस घटना से आक्रोशित हैं, क्योंकि इस कुंड में मछलियों और कछुओं को देवी मां का आशीर्वाद माना जाता है।
सीसीटीवी फुटेज से खुलेगा राज

महामाया मंदिर ट्रस्ट ने इस अमानवीय घटना की सूचना वन विभाग और पुलिस को दे दी है। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की जाएगी। इस घटना ने श्रद्धालुओं की आस्था को गहरी चोट पहुंचाई है, और लोग दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

श्रद्धालुओं में आक्रोश, प्रशासन कर रहा जांच
स्थानीय प्रशासन और वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह कुंड हमेशा से श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र रहा है, जहां जीवों को सुरक्षित माना जाता था। इस घटना के बाद अब मंदिर प्रशासन भी सख्त कदम उठाने पर विचार कर रहा है ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।

Post Views: 2