दहेज प्रताड़ना का केस वापस लेने के बदले पत्नी ने रखा…- भारत संपर्क

0
दहेज प्रताड़ना का केस वापस लेने के बदले पत्नी ने रखा…- भारत संपर्क

बिलासपुर में अवैध धर्मांतरण के दो मामले सामने आए हैं। एक में तो पत्नी ही अपने पति पर धर्मांतरण के लिए दबाव बना रही है और दूसरे मामले में एक व्यक्ति के घर पर प्रार्थना सभा का आयोजन कर हिंदुओं को बरगलाया जा रहा था।

पत्नी तो धर्मांतरित हो ही चुकी है अब वो पति को भी धर्मांतरित करने के लिए ब्लैकमेल कर रही है। चकरभाठा थाना क्षेत्र के बोदरी में रहने वाले 36 वर्षीय मयंक पांडे हिंदू ब्राह्मण है। उनकी शादी 2019 में कोतमा में रहने वाली रंजना पांडे से हुई थी
थोड़े समय बाद पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। इसके बाद रंजना ने अनूपपुर महिला थाने में मयंक पांडे के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर दी। इसके बाद से मयंक इस केस में कोर्ट का चक्कर काट रहा है।

हाल ही में जब मयंक अपनी पत्नी के पास समझौते का प्रस्ताव लेकर गया तो पत्नी ने उल्टे उसके सामने धर्म परिवर्तन का प्रस्ताव रख दिया। उसकी पत्नी ने कहा कि मरवाही डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल कैरोलाइन मेरी ने उसे बाइबल देकर और बपतिस्मा कराकर उसे ईसाई बना दिया है। अब अगर उसका पति भी कैरोलाइन मेरी के माध्यम से ईसाई धर्म ग्रहण करता है तो उसे अच्छी नौकरी लगाई जाएगी। ₹50000 कैश दी जाएगी और रंजना भी कोर्ट का केस वापस ले लेगी। मयंक को यह समझने में एक पल नहीं लगा कि उसकी पत्नी धर्म परिवर्तन करने वाली रैकेट का हिस्सा बन चुकी है और अब वह अपने कोर्ट केस के नाम पर उसे ब्लैकमेल कर उसका भी धर्म परिवर्तन करना चाहती है। इसके लिए उसे तरह-तरह के प्रलोभन भी दिए जा रहे हैं । इसके बाद मयंक ने अपनी पत्नी रंजना पांडे और प्रिंसिपल कैरोलाइन मेरी के खिलाफ जबरन धर्मांतरण कराने की शिकायत दर्ज कराई है।

क्या है कानून

दरअसल प्रलोभन, बल प्रयोग, विवाह या कपट पूर्ण तरीके से किसी का धर्म परिवर्तन कराया जाता है तो उसे अवैध धर्मांतरण माना जाता है। साथ ही धर्मांतरण के बाद व्यक्ति को 60 दिनों के भीतर एक और डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होता है, जिसके सत्यापन के लिए उसे स्वयं जिला प्रशासन के अधिकारियों के सामने पेश होना पड़ता है। अगर इन नियमों का पालन नहीं होता है तो इसे अवैध धर्मांतरण माना जाता है और इसके लिए 10 साल जेल और 2 लाख रुपए जुर्माना तक की सजा हो सकती है। बावजूद इसके बड़े पैमाने पर अवैध धर्मांतरण जारी है।

दूसरा मामला

बिलासपुर में हर रविवार को कहीं ना कहीं प्रार्थना सभा लगाकर धर्मांतरण का खेल खेला जा रहा है। इस रविवार को भी शिव विहार कॉलोनी के एक मकान में प्रार्थना सभा की आड़ में हिंदुओं का धर्मांतरण कराया जा रहा था। यहां हिंदू महिला पुरुषों को बाइबल पढ़ाया जा रहा था ।मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है। जानकारी होने पर पुलिस के साथ हिंदूवादी संगठन के लोग पहुंचे, पुलिस अवैध धर्मांतरण कर रहे चार लोगों को थाने ले गयी। पुलिस मौके पर पहुंची तो यहां टी सूर्या राव, अलका जोशी, टी कविता राव, टी सुमन राव आदि अवैध धर्मांतरण का कार्य करते पाए गए। टी सूर्या राव के घर में प्रार्थना सभा का आयोजन कर आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान लोगों को रुपए और इलाज का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। टी सूर्या राव के घर को प्रार्थना सभा का रूप दिया गया है। जहां प्रभु के वचनों के नाम पर लोगों का माथांतरण कराया जा रहा था। पुलिस चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। लेकिन इनकी संख्या इतनी अधिक है और यह इस कदर संगठित है कि कोई भी कार्यवाही प्रभावी साबित नहीं हो रही, क्योंकि पकड़े जाने के बाद ये आसानी से छूट भी जाते हैं और फिर इन्हें संरक्षण भी हासिल है, जिस कारण से शहर के अलग-अलग हिस्सों में बड़े पैमाने पर अवैध धर्मांतरण का खेल खेला जा रहा हैं।


Post Views: 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दो कौड़ी के पैसों के लिए जिंदगी बर्बाद… पति गोविंदा के करियर को लेकर सुनीता… – भारत संपर्क| देश में कितने लोगों को घरों में है AC, आंकड़ा देख पकड़ लेंगे माथा – भारत संपर्क| CBSE 10th-12th Results 2025 Live: सीबीएसई 10वीं-12वीं रिजल्ट कभी भी हो सकता है…| सुशासन तिहार में समाधान शिविर बना हितग्राहियों के लिए उम्मीद की किरण – भारत संपर्क न्यूज़ …| किसने दिया था विराट को टीम इंडिया में पहला मौका? पूर्व सेलेक्टर ने बताया 20… – भारत संपर्क