सैफ की जिंदगी में उनकी…करीना ने जब पति की एक्स वाइफ पर कह दी ऐसी बात, खुद को… – भारत संपर्क

0
सैफ की जिंदगी में उनकी…करीना ने जब पति की एक्स वाइफ पर कह दी ऐसी बात, खुद को… – भारत संपर्क
सैफ की जिंदगी में उनकी...करीना ने जब पति की एक्स वाइफ पर कह दी ऐसी बात, खुद को बताया अमृता की फैन

सैफ की एक्स वाइफ पर क्या बोलीं थीं करीना (फोटो- इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड के कई एक्टर्स ने एक से ज्यादा शादी की है. इस लिस्ट में सैफ अली खान भी शामिल है. उन्होंने पहली शादी महज 20 साल की उम्र में खुद से 12 साल बड़ी मशहूर एक्ट्रेस अमृता सिंह से की थी. लेकिन ये रिश्ता 13 साल बाद टूट गया था. दोनों ने 1991 में लव मैरिज की थी और 2004 में तलाक ले लिया था.

अमृता सिंह से अपना रिश्ता खत्म करने के करीब आठ साल के बाद सैफ अली खान ने पॉपुलर अदाकारा करीना कपूर खान से साल 2012 में दूसरी शादी की थी. लेकिन इससे पहले दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था. शादी से पहले करीना ने अमृता और सैफ के रिश्ते पर भी बात की थी. वहीं उन्होंने इस दौरान ये तक कह दिया था कि वो कभी अमृता सिंह की फैन रही हैं. करीना ने इसके अलावा ये भी कहा था कि सैफ को अमृता से दोस्ती करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें

करीना ने खुद को कहा था अमृता की फैन

साल 2008 के आसपास सैफ और करीना की डेटिंग की शुरुआत हुई थी. उसी साल करीना ने ‘पीपुल मैग्जीन’ को एक इंटरव्यू दिया था. उनसे सवाल हुआ था कि क्या उनके और सैफ के बीच पुराने रिश्तों को लेकर बातें होती हैं? इस पर करीना ने कहा था, ”मैं इस बात का सम्मान करती हूं कि सैफ पहले भी शादीशुदा थे और उनके दो प्यारे बच्चे हैं. मैं अमृता सिंह की फैन रही हूं.”

कभी नहीं हुई करीना-अमृता की मुलाकात

करीना ने एक बार करण जौहर के टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ पर खुलासा किया था कि उनकी और अमृता सिंह की कभी मुलाकात नहीं हुई. दोनों कभी नहीं मिले. करण ने उनसे कहा था, ”आप अमृता से भी बैलेंस बना कर रखती हैं? क्या आप दोनों एक-दूसरे से बात करते हैं?” तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया था, ”नहीं, लेकिन मैं उनकी काफी इज्जत करती हूं. हम लोग कभी नहीं मिले हैं. मेरे लिए, वह हमेशा सैफ की लाइफ में एक अहम जगह पर रहेंगी.”

चार बच्चों के पिता हैं सैफ

सैफ अली खान और अमृता सिंह दो बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के पैरेंट्स बने थे. वहीं दूसरी शादी से भी सैफ को दो बच्चे हुए. पहले सैफ और करीना ने तैमूर फिर बेटे जहांगीर का वेलकम किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Upcoming Film: ‘बागी 4’ डूबी! अब संजय दत्त ने सलमान के ‘दुश्मन’ से मिलाया हाथ,… – भारत संपर्क| DUSU Election 2025: SFI-AISA ने जारी किया साझा मैनिफेस्टो, NSUI और ABVP पर लगाया…| Hair Care: दादी-नानी के ये बातें रखें याद, बालों का झड़ना हो जाएगा कम| स्पेन के मैड्रिड में गैस रिसाव से विस्फोट, 25 लोग घायल, राहत-बचाव कार्य जारी – भारत संपर्क| शादी का झांसा देकर भाजपा पार्षद के बेटे ने युवती की लूट ली आबरू, एफआईआर दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …