गर्मियों में हाथों पर हो गई है टैनिंग, इन घरेलू मास्क से निखारे रंगत

0
गर्मियों में हाथों पर हो गई है टैनिंग, इन घरेलू मास्क से निखारे रंगत
गर्मियों में हाथों पर हो गई है टैनिंग, इन घरेलू मास्क से निखारे रंगत

टैनिंग हटाने वाले मास्कImage Credit source: Getty Image

गर्मियों का मौसम अपने साथ ढेर सारी समस्याएं लेकर आता है, खासकर जब बात हो त्वचा की देखभाल की. तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण स्किन पर टैनिंग होना आम बात है. हम अक्सर चेहरे की देखभाल पर ज्यादा ध्यान देते हैं, और हाथों को नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन हमारे हाथ भी उतनी ही देखभाल मांगते हैं. सूरज की सीधी किरणें हाथों की रंगत को गहरा कर देती हैं, जिससे वे रूखे और सांवले दिखने लगते हैं.

टैनिंग हटाने के लिए बाजार में भी कई प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं. लेकिन कई बार वो महंगे होते हैं तो कई बार केमिकल की वजह से लोग उनका इस्तेमाल नहीं करता चाहते . ऐसे में जो सबसे सेफ और ईजी उपाय है वो है होम रेमेडीज. घर पर मौजूद चीजों से बने मास्क न सिर्फ टैनिंग को कम करते हैं, बल्कि स्किन को पोषण भी देते हैं और उसे नेचुरल चमक भी लौटाते हैं. तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि कुछ ऐसे आसान और असरदार घरेलू मास्क जो गर्मियों में टैनिंग से प्रभावित हाथों की रंगत को निखारने में मदद करेंगे.

1. बेसन, हल्दी और दही का मास्क

बेसन का मास्क गर्मियों में हाथों की टैनिंग को हटाने के लिए एक बेहतरीन उपाय है. इसके लिए आपको 2 चम्मच बेसन, 1 चुटकी हल्दी और 1 चम्मच दही को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लेना है. इसके बाद इसमें कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाएं. इसे हाथों पर लगाएं और 20 मिनट के बाद हाथों को धो लें. ये मास्क टैनिंग हटाने के साथ ही त्वचा को मॉइस्चराइज भी करेगा.

2. एलोवेरा और नींबू का मास्क

इसे बनाने के लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं और पेस्ट बना लें. अब इस मिश्रण को हाथों और टैनिंग वाली जगहों पर लगाएं और 15 मिनट के बाद वॉश कर लें. एलोवेरा स्किन को ठंडक देगा. वहीं, नींबू टैनिंग को हल्का करता है.

3. आलू और गुलाबजल का मास्क

आलू भी टैनिंग रीमूव करने के लिए काफी फायदेमंद है. इसे आप सीधा भी हाथों पर अप्लाई कर सकते हैं. वरना कद्दूकस किए हुए आलू में गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें. इस मिश्रण को हाथों पर लगाएं और सूखने दें. फिर पानी से धो लें. आलू में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होते हैं जो स्किन की रंगत को निखारते हैं.

4. टमाटर और शहद का मास्क

टमाटर को मसल कर उसमें शहद मिलाएं. इस पेस्ट को हाथों पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ें. फिर ठंडे पानी से धो लें. टमाटर सन टैन हटाने में बहुत असरदार है और शहद स्किन को मॉइस्चराइज करता है.

5. खीरा और मुल्तानी मिट्टी का मास्क

2 चम्मच खीरे का रस और उसमें 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालकर पेस्ट बना लें और हाथों पर लगाएं. सूखने के बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें. ये मास्क स्किन को ठंडक देता है और टैनिंग को कम करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जवानों के बुलंद हौसलों से मिटेगा नक्सलवाद का कलंक: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| मजदूर का चाय छानने का ये जुगाड़ है जबरदस्त, तरीका देख टी लवर्स पकड़ लेंगे माथा| “भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही प्रक्रियाधीन, अधिग्रहण की…- भारत संपर्क| मार्श ब्रदर्स के बाद पंड्या ब्रदर्स ने IPL में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, दो दिन … – भारत संपर्क| शराब पीकर गाली गलौज कर रहे पड़ोसी को मना करने पर उसके भाई ने…- भारत संपर्क