बिहार के सुपौल में चूल्हे की चिंगारी बनी काल, एक साथ 51 घर जलकर खाक | fire…

0
बिहार के सुपौल में चूल्हे की चिंगारी बनी काल, एक साथ 51 घर जलकर खाक | fire…
बिहार के सुपौल में चूल्हे की चिंगारी बनी काल, एक साथ 51 घर जलकर खाक

बिहार के सुपौल में भीषण आग

बिहार के सुपौल में भीषण अगलगी का मामला सामने आया है. यहां चूल्हे की चिंगारी से भड़की आग ने 50 से ज्यादा घरों को जलाकर खाक कर दिया. इस दौरान एक गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया, जिससे आग ने और विकराल रूप धारन कर लिया. इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी है. अगलगी की इस घटना में एक पिता पुत्र बुरी तरह झुलस गए हैं उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी पहचान किशोर राय और उनके 4 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार के रूप में हुई है.

वहीं एक बच्चा भी गायब है जिसकी तलाश की जा रही है . इस भीषण अगलगी में कई मवेशियों की जलकर मौत हो गई है. दमकल की कई गाड़ियों ने घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. भीषण अगलगी के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, इससे लोगों में भारी नाराजगी है.

आग से पचासों घर जलकर स्वाहा

घटना सुपौल के जदिया थाना क्षेत्र की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पिलुवाहा पंचायत के वार्ड सात में मंगलवार की दोपहर भित्ता महादलित टोला में पछिया हवा से चूल्हे की चिंगारी भड़की आग के कारण बस्ती के 51 घर जलकर राख हो गए. आग की चपेट में आने से घरेलू गैस सिलिंडर ब्लास्ट कर गया जिसके बाद आग और अधिक बेकाबू हो गया. लोग जबतक कुछ समझ पाते तब तक उसने पचासों घर को स्वाहा कर दिया.

ये भी पढ़ें

10 गाय, 50 बकरियां जली

आग के कारण घंटो अफरातफरी का आलम रहा. दमकल कर्मियों ने गांव वालों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि अगलगी कि इस घटना में 10 से अधिक गाय और बछड़े की झुलसने से मौत हो गई है. जबकि 50 से अधिक बकरियां भी झुलस कर मर गई है.अगलगी की इस घटना में लाखों रुपये के सामान, मोटरसाइकिल, आटा चक्की मशीन सैकड़ों सामान जलकर राख हो गए हैं. अगलगी की सूचना पर अंचल के कर्मचारी, जदिया पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची है और क्षति का आकलन कर रही है.

रिपोर्ट- प्रियरंजन/सुपौल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समाधान शिविर सरकार की जवाबदेही और जनसेवा का प्रतीक – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| सिंधी समाज की बेटी ने किया मुस्लिम युवक से प्रेम विवाह, लव…- भारत संपर्क| *बाबा भगवान राम ट्रस्ट, जशपुर द्वारा आयोजित निःशुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविर…- भारत संपर्क| RBSE Rajasthan Board 12th Result 2025 Live: राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट अगले…| मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में पहुंचने के ‘दो रास्ते’, IPL 2025 का पूरा समीकरण… – भारत संपर्क