बिहार के सुपौल में 250 ट्रेनी जवानों की तबीयत बिगड़ी, फूड पॉइजनिंग के हुए…

0
बिहार के सुपौल में 250 ट्रेनी जवानों की तबीयत बिगड़ी, फूड पॉइजनिंग के हुए…
बिहार के सुपौल में 250 ट्रेनी जवानों की तबीयत बिगड़ी, फूड पॉइजनिंग के हुए शिकार

जवानों का अस्पताल में चल रहा इलाज. (सांकेतिक)

बिहार के सुपौल में इंडो-नेपाल बॉर्डर से सटे भीमनगर स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के 250 ट्रेनी जवान फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए हैं. सभी बीमार जवानों का वीरपुर अनुमंडल अस्पताल में उपचार जारी है. बता दें कि यह जवान बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 12वीं एवं 15वीं बटालियन में ट्रेनिंग के लिए आए थे.

बताया जा रहा है कि रविवार की दोपहर ये सभी ट्रेनी जवान भोजन किए थे. देर शाम से अचानक सभी की तबियत बिगड़ने लगी है. जवानों क़ो उल्टी और दस्त हो रहे हैं. रात 11 बजे तक लगभग 250 जवान अनुमंडल अस्पताल वीरपुर पहुंच गए है.

400 पीएसआई जवान कर रहे ट्रेनिंग

जानकारी के मुताबिक पूरे बिहार के सभी जिले से करीब 400 पीएसआई जवान सुपौल के वीरपुर में ट्रेनिंग कर रहे हैं. वहीं घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित तमाम आलाधिकारी अस्पताल में मौजूद हैं.

जवानों ने खराब खाने का जताया था विरोध

जवानों ने बताया कि लगातार ट्रेनिंग के दौरान खाना खराब मिल रहा था. इसका लगातार जवानों के द्वारा विरोध भी किया जा रहा था. वहीं रविवार को आखिरकार खाना खाने के बाद ट्रेनिंग कर रहे जवानों की तबियत बिगड़ने लगी. इस दौरान जब वहां जवान पहुंचे तो खाना बनाने की जगह पर उन्होंने जहरीले पदार्थ की पुड़िया देखी गई थी. लगातार जवानों के तबियत बिगड़ने का सिलसिला जारी है.

रिपोर्ट: मो. शौकत अली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मिचेल स्टार्क ने 12 गेंदों में ऐसे बदला मैच, फिर दिल्ली कैपिटल्स को सुपर ओव… – भारत संपर्क| ‘सपना बाबुल का… विदाई’ के रणवीर को देख पहचानना होगा मुश्किल, जानें आजकल कैसे… – भारत संपर्क| जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से करें ये UG-PG कोर्स, जानिए कैसे मिलेगा एडमिशन| रात में सोते समय बालों को बांधकर सोना चाहिए या नहीं? ये रहा जवाब| पैर फिसलने के कारण गंगा में डूबी युवती, रील के चक्कर में गवां दी रियल लाइफ