जिस 1000 करोड़ी फिल्म में प्रियंका चोपड़ा कर रही हैं काम, उसके एक्टर ने दिखाया… – भारत संपर्क


प्रियंका चोपड़ा, महेश बाबू
प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. उन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी खास पहचान बनाई है. फिलहाल प्रियंका अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी चर्चा में हैं. दरअसल, एक्ट्रेस फेमस फिल्ममेकर एसएस राजामौली की अगली फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का टाइटल SSMB29 बताया जा रहा है, जो कि बदल सकता है. इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है, फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर साउथ सुपरस्टार महेश बाबू हैं.
महेश बाबू ने कई सारी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और SSMB29 के लिए भी बताया जा रहा है कि उन्होंने काफी फीस ली है. साउथ के कई स्टार्स ने बॉलीवुड फिल्मों में काम किया हुआ है, लेकिन महेश बाबू ने अभी तक हिंदी फिल्मों में कदम नहीं रखा है. हालांकि, इसकी वजह बताई जाए, तो एक्टर ने खुद इस बारे में एक पुराने इंटरव्यू में बात की थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें हिंदी फिल्मों के कई बार ऑफर आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें
‘टाइम वेस्ट नहीं करना चाहता’
साल 2022 में महेश बाबू की फिल्म सरकारू वारी पाटा रिलीज हुई थी, इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने बॉलीवुड में फिल्में करने के बारे में बात की थी. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया था कि क्या उन्होंने हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने की प्लानिंग कर रहे हैं? इस पर जवाब देते हुए एक्टर ने कहा “मैं ये बात कहते हुए लोगों को बहुत घमंडी लग सकता हूं, लेकिन मुझे कई ऑफर मिल चुके हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वो मुझे अफोर्ड कर पाएंगे. मैं अपना टाइम वेस्ट नहीं करना चाहता हूं”.
बढ़ा-चढ़ा कर किया पेश
इसके साथ ही एक्टर ने ये भी कहा कि उन्हें तेलुगु फिल्मों से जितना प्यार मिल चुका है, उसके बाद उन्हें बॉलीवुड में जाने की कोई जरूरत नहीं है. हालांकि, एक्टर का ये जवाब उनके कई फैन्स को पसंद नहीं आया था. बाद में एक्टर ने इस पर कहा था कि उनकी बातों को बढ़ा-चढ़ा कर लोगों के सामने पेश किया गया था. तेलुगु फिल्मों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि मैंने हमेशा से इसी इंडस्ट्री में काम करने का मन बनाया था, तो किसी और इंडस्ट्री में क्यों जाना.