15 दिन के अभ्यास वर्ग में संघ को भलीभांति समझेंगे स्वयंसेवक,…- भारत संपर्क

0

15 दिन के अभ्यास वर्ग में संघ को भलीभांति समझेंगे स्वयंसेवक, कठोर परिश्रम और साधना से हुआ विस्तार : चंद्रशेखर

कोरबा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त कार्यवाह चंद्रशेखर देवांगन ने कहा कि संघ के कार्य करने की अपनी पद्धति है, जिसमें कई आयाम जुड़े हुए हैं । इनमें नियम पालन अनुशासन के साथ-साथ समाज संगठन और देश के प्रति एक निष्ठ भाव शामिल है । संघ को ठीक प्रकार से समझने और अपनी दृष्टि को विशुद्ध करने के लिए इस 15 दिवसीय प्रशिक्षण अभ्यास वर्ग रखा गया है। यह आप सबके लिए उपयोगी साबित होगा।सरस्वती विद्यालय परिसर वीआईपी रोड में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 15 दिवसीय प्रांत संघ शिक्षा वर्ग (सामान्य) का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। चंद्रशेखर देवांगन ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रशिक्षण मांगती इस अभ्यास वर्ग में सम्मिलित हुए है, जिनका स्वागत कोरबावासियो के साथ ही प्रकृति ने किया जो शुभ है। प्रत्येक शिक्षार्थी को तैयार करने के पीछे संघ के अनेक कार्यकर्ताओं का परिश्रम का परिणाम है। संघ के मूल मे भारत ही है, जिसके कारण देश मे देशभक्ति का भाव व हिंदुत्व का भाव का परिदृश्य दिखाई दे रहा है ।संघ के एक एक कार्यकर्ताओं का इन 100 वर्षों के तपस्या का ही परिणाम है। स्थापित मापदंडों के साथ समाज संगठन के स्तर पर काम करते हुए विभिन्न आपदाओं के दौरान सेवा कार्य और देश के प्रति अपने सरोकारों का प्रदर्शन करने में स्वयंसेवक सदैव अग्रणी रहे हैं। कामकाज की प्रणाली के साथ-साथ यह उनके संस्कार का भी हिस्सा है। संघ शिक्षा वर्ग के उद्घाटन सत्र में प्रमुख रूप से प्रान्त सह प्रचारक नारायण नामदेव, विभाग प्रचारक राजकुमार, विभाग प्रचारक हेमंत नाग, किशोर बुटोलिया,वर्ग संचालन टोली सर्वाधिकारी सुदामा, वर्ग कार्यवाह दिलेश्वर, वर्ग पालक घनश्याम सोनी, मुख्य शिक्षक यज्ञसिंह, सह मुख्य शिक्षक राजकुमार कश्यप, बौद्धिक शिक्षण प्रमुख सहदेव भगत, सह बौद्धिक शिक्षण प्रमुख लोकनाथ, सेवा प्रमुख मोहन साहू , सम्पर्क विष्णु शंकर, प्रचार प्रमुख बोधी राम निषाद, सर्व व्यवस्था प्रमुख राजेंद्र अग्रवाल और सर्वव्यवस्था सह प्रमुख राम किशोर श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
बॉक्स
572 शिक्षार्थी और शिक्षकों की भागीदारी
वार्षिक कार्य योजना के अंतर्गत अलग-अलग स्थान पर प्रतिवर्ष ऐसे अभ्यास वर्ग आयोजित किए जाते हैं। वर्ष 2025 में कोरबा को सामान्य वर्ग के लिए चुना गया । यह वर्ग 2 जून प्रात: तक नियमित रूप से चलेगा। इसमें सम्पूर्ण छतीसगढ़ के समस्त जिला से 472 प्रशिक्षार्थी, 55 शिक्षक एवं 45 प्रबंधक सहित कुल संख्या 572 सहभागी हुए है। ये सभी प्रात: 4 बजे से रात्रि 10.15 बजे तक प्रतिदिन शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*उपलब्धि का सम्मान:-स्वच्छता में छलांग,भारत देश में 64 वीं रेटिंग पर नगर…- भारत संपर्क| इधर ‘सैयारा’ ने छापे 100 करोड़, उधर Kartik Aaryan की बड़ी फिल्म अटक गई?… – भारत संपर्क| Telangana TS TET Result 2025 Declared: तेलंगाना टीईटी 2025 रिजल्ट घोषित, यहां…| सामने आए खामेनेई के इरादे, परमाणु डील पर अमेरिका-यूरोप को ऐसे मात देगा ईरान – भारत संपर्क| Samsung की बादशाहत खतरे में, Apple ला रहा है फोल्डेबल iPhone – भारत संपर्क