60 से 70 के दशक में कुछ ऐसा दिखता था कराची, देखें VIDEO

0
60 से 70 के दशक में कुछ ऐसा दिखता था कराची, देखें VIDEO
60 से 70 के दशक में कुछ ऐसा दिखता था कराची, देखें VIDEO

60 के दशक का कराचीImage Credit source: Instagram/@_karachi

1960 और 70 के दशक का कराची (Karachi In 60s and 70s) एक अलग ही तस्वीर पेश करता है. इस दौर में लोग ज्यादा खुशहाल और उदार सोच वाले थे. सोशल मीडिया पर तब के समय की कुछ तस्वीरों के कंपाइलेशन से बना एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर ऐसा लगता है मानो तब कराची अपनी ही मस्ती में झूम रहा था. कुल मिलाकर तब वो सुनहरा दौर था, जब वहां के लोग खुलकर अपनी जिंदगी जीते थे. उनके पास अपने पसंद की चीजें करने की आजादी थी.

वायरल हो रहे कंपाइलेशन वीडियो क्लिप की शुरुआत कराची के आई.आई. चुंदरीगर रोड, जिसे पहले मैकलियोड रोड के नाम से जाना जाता था से होती है, जिसका नाम पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इब्राहिम इस्माइल चुंदरीगर के नाम पर रखा गया है. दूसरी तस्वीर में साड़ी पहनी एक महिला किसी गोरी मेम से बात करती हुई नजर आती है. इसके बाद मार्केट की तस्वीर है, जहां लोग पैंट और शर्ट में नजर आ रहे हैं. आगे और भी कुछ तस्वीरें हैं, जो आप वीडियो में देख सकते हैं.

80 के दशक में बदल गया माहौल

देश के तत्कालीन और चौथे राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो के दौर में इस्लामीकरण की शुरुआत हुई और फिर छठे राष्ट्रपति जिया उल हक ने उसे और आगे बढ़ाया. इसके बाद पाकिस्तान में वो मस्ती भरी रफ्तार को मानो अचानक ब्रेक सी लग गई, और 80 के दशक तक तो माहौल बिल्कुल ही बदल गया. वहीं, आज का पाकिस्तान तो खैर…वो एक अलग ही कहानी है. ये भी देखें:Video: भारत के बारे में विदेशी ने कही ऐसी बात, सुनकर गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना

1960 और 70 के दशक में कुछ ऐसा था कराची

इस कंपाइलेशन वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @_karachi नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 लाख 34 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, ढेरों यूजर्स ने कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, इस देश को इस्लाम ने नहीं, बल्कि नवाज शरीफ जैसे नेताओं ने बर्बाद किया है. दूसरे ने कहा, ये पाकिस्तान का सुनहरा दौर था. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, कराची तब एक महानगर हुआ करता था, फिर जिया उल हक ने उसे नीचे की ओर धकेल दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*भारत मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद् के जिला संयोजक व सह…- भारत संपर्क| CBSE Board 10th,12th Results 2025 Live: सीबीएसई 10वीं-12वीं रिजल्ट 2025…| बिलासपुर शहर जिला के सभी मंडलों में पदाधिकारियों और…- भारत संपर्क| खीरे को छीलकर खाना सही है या नहीं, जानें एक्सपर्ट की राय| बस्तर को रेल से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल को मिली मंजूरी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …