शराब से भरे ट्रक लूट के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को…- भारत संपर्क

शराब से भरे ट्रक को लूटने के मामले में कोटा पुलिस ने फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला 13 नवंबर 2019 का है। छेरका बांधा स्थित डिस्टलरी का ट्रक 871 पेटी देसी प्लेन शराब लोड कर जा रहा था, जिसकी कीमत 2 लाख 58,480 रु थी। इसी दौरान बोलेरो में कुछ लोग पहुंचे और ड्राइवर की आंख में मिर्च पाउडर छिड़क कर मारपीट करते हुए शराब से भरे हुए ट्रक को लूट लिया ।करीब साढे चार करोड़ की लूट के मामले में पुलिस सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी। पुलिस ने इस मामले में भूपेंद्र मानिकपुरी, महेश कुमार धृत लहरे , प्रीत कुमार, संजू धृतलहरे को गिरफ्तार किया था। बाद में इस मामले में अन्य फरार आरोपियों को भी कोटा पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसमे कोटा बस्ती निवासी अजय तिवारी, उमेश अग्रवाल, सूरजकोल को गिरफ्तार किया। इसी मामले में एक और फरार आरोपी हमीरपुर उत्तर प्रदेश निवासी जाकिर खान को पुलिस ने अब गिरफ्तार किया है, जिसे जेल भेज दिया गया।