*बाल मेले में बच्चों ने कबाड़ से जुगाड़ के 100 मॉडल पेश किए,शराब के…- भारत संपर्क

0
*बाल मेले में बच्चों ने कबाड़ से जुगाड़ के 100 मॉडल पेश किए,शराब के…- भारत संपर्क

 

जशपुरनगर। शनिवार को संकुल केंद्र चरईडांड में शिक्षा विभाग और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के द्वारा बाल मेला का आयोजन किया गया। माध्यमिक शाला चरईडांड़ में आयोजित बाल मेले में माशा चराईडांड, प्राथमिक शाला चराईडांड प्राथमिक शाला डीपाटोली प्राथमिक शाला नवाटोली, प्राथमिक शाला जोकारी, प्राथमिक शाला हरिजनपारा, प्राथमिक शाला ढोलडूबा, प्राथमिक शाला हरिनलेटा, प्राथमिक शाला मांदरटंगना शामिल थे। कार्यक्रम में लगभग 100 से ज्यादा टीएलएम की प्रदर्शनी लगाई गई थी। जिसमें हाथ से बने मुकुट, ब्रेसलेट, मिट्टी के खिलौने, नवग्रह हिंदी, अंग्रेजी गणित, विज्ञान के बहुत सारे शिक्षण सामग्री, कागज के बने खिलौने शामिल थे। इस दौरान बच्चों ने कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम में शिक्षक अमरमनी लकड़ा, जीवंती केरकेट्टा, अलीमा कुजूर, सीमा गुप्ता, रजनी ढीमर, सुरेश एक्का व अन्य शामिल रहे।

*शराब के दुष्परिणाम बताने नाटक की दी प्रस्तुति*

बाल मेले में चरई डांड के बच्चों ने शराब के दुष्परिणामों को बताने के लिए एक छोटा सा नाटक भी प्रस्तुत किया। । जिसमें उन्होंने दिखाया कि किस तरह शराबी पिता के द्वारा अनजाने में – अपने ही बच्चे की गलत दवाई देकर हत्या कर दी जाती है। वहां उपस्थित ग्रामीणों और शिक्षकों ने इस नाटक की बहुत सराहना की। जोकारी स्कूल के द्वारा पहेली और कहानी की भी प्रस्तुति की। सरपंच पूनम बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों से इतनी प्रसन्न हुई कि उन्होंने 4001 रुपए की राशि इनाम स्वरूप प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विराट कोहली की उंगली दबाई, फिर मांग ली घड़ियां, 20 साल के खिलाड़ी ने सबके स… – भारत संपर्क| मछली पकड़ने बिछाए करंट की चपेट में आने से युवक की मौत- भारत संपर्क| सरकंडा पुलिस का अपराधियों पर प्रहार, लूटपाट करने वाले आरोपी…- भारत संपर्क| नाबालिग बच्चे का अश्लील वीडियो वायरल करने वाला आरोपी…- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से आत्मनिर्भर बने पदमलोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …