आखिरी पोस्ट में किया था कभी न खत्म होने वाली खुशी का जिक्र, फिर दे दी जान, कौन… – भारत संपर्क


कौन थी RJ सिमरन?
अपनी वीडियो से लोगों को हंसाने वाली और उनके दिलों में जगह बनाने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और RJ सिमरन सिंह अब हमारे बीच नहीं रहीं. बीती रात यानी 27 दिसंबर को सिमरन अपने गुरुग्राम के सेक्टर 47 के एक रेंटिड अपार्टमेंट मृत पाई गईं. सबसे पहले उन्हें उनके दोस्त ने देखा था, जिसने पुलिस को इस बात की जानकारी दी थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये सुसाइड का मामला है, हालांकि इस मामले की पुष्टि नहीं दी गई है, अभी भी इस मामले में जांच की जा रही है. सिमरन की सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग थी. उनके फॉलोअर्स की बात की जाए, तो इंस्टाग्राम पर 705 हजार फॉलोअर्स हैं.
सिमरन जम्मू-कश्मीर की रहने वाली थीं, लोग उनकी एक्टिंग के साथ ही साथ उनकी आवाज के भी फैन्स हैं. सिमरन ने कुछ दिन पहले ही अपने ऑफिशियल अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें वो बीच के किनारे पर हंसती हुई नजर आई थीं. उन्होंने इस पोस्ट के साथ लिखा था, “बस एक लड़की जो कभी न खत्म होने वाली हंसी और अपने गाउन के साथ बीच के किनारे पर छा रही है.” हालांकि, उस वक्त की उनकी इस पोस्ट को देखकर ये अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि वो किस चीज से गुजर रही थीं.
ये भी पढ़ें
‘जम्मू की धड़कन’ दिया गया था नाम
25 साल की सिमरन की डेथ की खबर सुनने के बाद से उनके सभी फैन्स काफी शॉक में हैं. जम्मू की रहने वाली सिमरन वहां के लोगों के बीच अपनी खास जगह बनाए हुए थीं, वो पहले एक फेमस रेडियो स्टेशन में बतौर आरजे काम करती थीं, उसके बाद से उन्होंने फ्रीलांस रेडियो जॉकी के तौर पर अपना करियर शुरू कर दिया. लोगों ने उन्हें ‘जम्मू की धड़कन’ नाम दिया हुआ था. रेडियो जॉकी होने के साथ ही साथ वो इंस्टाग्राम पर काफी फनी-फनी वीडियो भी पोस्ट करती थीं, जिसे लोग बहुत पसंद करते थे.
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख
सिमरन की डेथ पर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी दुख जाहिर किया है. जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा गया कि, “डॉ फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने इस मुश्किल वक्त में सिमरन के परिवार, दोस्तों और सभी फैन्स के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. उन्होंने आत्मा की शांति और उनके करीबी को इस नुकसान को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है.” आगे उन्होंने एक बयान में कहा, “सिमरन की आवाज जम्मू-कश्मीर की भावना से जुड़े हुए थे. उनका योगदान हमेशा हमारी सांस्कृतिक में अहम हिस्सा होगा, जिसे हमेशा याद रखा जाएगा.”