LDA में अब झटपट काम! जमीन की रजिस्ट्री के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, एक ही जगह … – भारत संपर्क

लखनऊ विकास प्राधिकरण.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार की पहल पर एलडीए कार्यालय में लगाए गए विशेष निबंधन शिविर की आवंटियों ने जमकर सराहना की. एक ही पटल पर फाइल तैयार हुई और वहीं के वहीं रजिस्ट्री हो गई तो आवंटियों के चेहरे खिल उठे. बुधवार को दिन भर चली कार्यवाही के दौरान 97 आवंटियों के पक्ष में सम्पत्ति की रजिस्ट्री की गई. उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को भी कैंप लगेगा, जिसमें रजिस्ट्री विभाग की टीम की उपस्थिति में निबंधन की कार्यवाही की जाएगी.
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर विभिन्न आवासीय एवं व्यवसायिक सम्पत्तियों का आवंटन किया गया है, जिनमें से कई आवंटियों ने सम्पत्ति की रजिस्ट्री नहीं कराई थी. इसे ध्यान में रखते हुए आवंटियों की सहूलियत के लिए विशेष निबंधन शिविर आयोजित किया गया है. 24 मार्च से 29 आर्च तक प्राधिकरण भवन के कमेटी हाॅल में शिविर लगाया गया. कैंप में प्राधिकरण के सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा 384 सम्पत्तियों के निबंधन सम्बंधी दस्तावेज तैयार किए गए.
2 अप्रैल को दूसरी बार शिविर लगाया गया. कैम्प में प्राधिकरण के गणना, लेखा, नियोजन व सम्पत्ति अनुभाग के समस्त सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ निबंधन विभाग की टीम भी उपस्थित रही, जिनके द्वारा एक ही पटल पर काम करते हुए आवंटियों के पक्ष में सम्पत्ति की रजिस्ट्री निष्पादित करवाई गई. इस क्रम में कुल 97 आवंटियों की रजिस्ट्री की गई, जिसमें विभिन्न अपार्टमेंट्स के फ्लैट्स, कानपुर रोड योजना, जानकीपुरम विस्तार, शारदा नगर, बसन्तकुंज व प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य योजनाओं की सम्पत्तियां शामिल हैं.
आवंटियों की प्रतिक्रिया
बहराइच से आए शिवम अग्रवाल ने बताया कि अपने प्लाॅट की रजिस्ट्री कराने आए थे. एलडीए में आयोजित विशेष शिविर में सारे काम एक ही पटल पर हो गए. कहीं इधर-उधर भटकना नहीं पड़ा. कैम्प में मौजूद स्टाॅफ ने बहुत सपोर्ट किया. इसके लिए एलडीए को धन्यवाद देता हूं. वहीं सेक्टर-क्यू, अलीगंज से आईं सुषमा पाण्डेय ने बताया कि पहले रजिस्ट्री के लिए अलग-अलग जगह जाना पड़ता था. एलडीए के विशेष शिविर में सारे काम एक ही जगह हो गए, कहीं परेशान नहीं होना पड़ा.
गोंडा से आए वीर बहादुर सिंह ने बताया कि सम्पत्ति की रजिस्ट्री होनी थी. शिविर में एक ही पटल पर सारी सुविधा मिल गई और रजिस्ट्री हो गई. कहीं कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ी. सेक्टर-जी की अपूर्वा मिश्रा ने बताया कि एलडीए के निबंधन कैम्प में रजिस्ट्री के लिए आवेदन किया था. फाइल बनने से लेकर रजिस्ट्री होने तक सारा काम एक ही पटल पर हो गया, कहीं दौड़ना-भटकना नहीं पड़ा. इसके लिए टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद.