आधी रात को पति के कमरे की लगाई कुंडी, चुपके से देवर के बेडरूम में गई भाभी,…


पिछले साल हुई थी रिजवान की शादी.
बिहार के पटना स्थित फुलवारीशरीफ में एक युवक की हत्या से खलबली मच गई. युवक को रात के वक्त उसकी ही मंझली भाभी ने मार डाला. फिर मौके से फरार हो गई. युवक की बड़ी भाभी जब सुबह देवर के कमरे में गईं तो उनकी चीख निकल गया. कमरे में खून से लथपथ हालत में देवर जमीन पर पड़ा था. चीख सुनकर बाकी के लोग भी वहां आए. फिर पता चला कि मंझली भाभी ने देवर की हत्या की है और वहां से भाग गई है.
परिवार ने थाने में तहरीर दी. फिलहाल महिला की तलाश की जा रही है. मामला भुसौला दानापुर इलाके का है. शनिवार की रात पारिवारिक विवाद में 24 वर्षीय रिजवान कुरैशी की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप मृतक की मंझली भाभी पर ही लगा है, बताया जाता है कि घर के पहले तल्ले पर स्थिति कमरे में सोए देवर पर भाभी ने चापड़ से हमला कर उसे मार डाला.
फिर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गई. परिजनों ने बताया- रिजवान अपने घर के कमरे में सोया हुआ था. इसी दौरान मंझले भाई शाहबाज कुरैशी की पत्नी शबनम ने उस पर चापड़ से वार कर हत्या कर दी. सुबह बड़ी भाभी देवर को जगाने गई. उन्होंने कमरे के बाहर से आवाज दी पर कोई सुगबुगाहट नहीं होने पर अंदर गईं. लाइट जलाया तो रिजवान का खून से लथपथ शव पड़ा था. कमरे में अंदर का दृश्य देखकर वह चिल्लाने लगी. इसके बाद परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे व एफएसएल टीम को बुलाया गया. जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की वजह परिवारिक विवाद है.
देवर के साथ था भाभी का अफेयर
परिजनों ने बताया कि रिजवान की शादी एक वर्ष पहले हुई थी. फिलहाल उसकी पत्नी मायके गई हुई थी. जब रिजवान कुंवारा था तो शबनम का उसके साथ अफेयर चल पड़ा था. जब रिजवान की शादी होने लगी तो दोनों ने एक साथ आत्महत्या की कोशिश भी की थी. मगर उन्हें रोक लिया गया था. शादी होने के बाद रिजवान अपनी पत्नी को ही चाहता था. मगर शबनम से यह सब बर्दाश्त नहीं हो रहा था. वो रिजवान के साथ रहना चाहती थी.
रिजवान ने साथ रहने से किया था मना
बताया कि जब शबनम ने रिजवान से साथ रहने की जिद की तो उसने साफ इनकार कर दिया. फिर जब रिजवान की पत्नी मायके गई तो शबनम ने रिजवान को मार डाला. यही नहीं, देवर को मौत के घाट उतारने के पहले उसने अपने पति को कमरे बंद कर दिया था. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है. रिजवान बिजली का काम करता था, वहीं आरोपित महिला का पति पशु व्यापारी है. रिजवान की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.