भाषण के बीच अचानक CM नीतीश ने छूए BJP नेता के पैर, हर कोई रह गया हैरान!
नीतीश कुमार ने छुए आरके सिन्हा के पैर.
बिहार की राजधानी पटना के चित्रगुप्त मंदिर में रविवार को चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूजा-अर्चना करने पहुंचे. वहीं, उनके साथ मंत्री और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. हालांकि इस दौरान मंच पर ऐसी घटना घटी, जिसे देखकर वहीं मौजूद हर शख्स हैरान रह गया.
दरअसल पूजा के मौके पर बीजेपी के पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने नीतीश कुमार को मंच पर बुलाकर स्वागत किया. इस दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने कहा कि चित्रगुप्त मंदिर निर्माण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बहुत सहयोग रहा है.
नीतीश कुमार ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद
आरके सिन्हा के इतना कहने के बाद तुरंत नीतीश कुमार उनके पास गये और उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया. ये नजारा देखकर हर कोई चौंक गया कि ये क्या हो रहा है. इस दौरान आरके सिन्हा ने भी उन्हें रोका. हालांकि आरके सिन्हा नीतीश कुमार से उम्र में बड़े हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की ओर से इस तरीके से पैर छूने पर कहीं ना कहीं आरके सिन्हा भी चौंकते नजर आए. इसके बाद आरके सिन्हा ने सीएम नीतीश कुमार के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें गले लगाने की कोशिश भी की.
सोशल मीडिया पर वायरल
वहीं, सीएम नीतीश कुमार की ओर से बीजेपी नेता आरके सिन्हा का पैर छूना अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर सियासी गलियारों में भी तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं. गौरतलब है कि चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना सिटी स्थित चित्रगुप्त मंदिर नौजर घाट पर कार्यक्रम में पहुंचे थे. पूजन का आयोजन बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा द्वारा आयोजित किया गया था.
रिपोर्ट: बृजभूषण