सवेरा- एक नई किरण वेलफेयर सोसाइटी के आगामी निशुल्क स्वास्थ्य…- भारत संपर्क

0
सवेरा- एक नई किरण वेलफेयर सोसाइटी के आगामी निशुल्क स्वास्थ्य…- भारत संपर्क

आगामी बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सवेरा- एक नई किरण वेलफेयर सोसाइटी द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन लायंस क्लब कैपिटल, पंजाबी मानव सेवा समिति और लायंस क्लब बिलासपुर के सहयोग से रविवार 2 फरवरी 2025 रविवार सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक टिकरापारा, विक्रम टेलर गली, यादव मोहल्ला स्थित अटल वाटिका में किया जाएगा। इस स्वास्थ्य शिविर में विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क जांच, परामर्श, दवा प्रदान की जाएगी। यहां रक्त समूह, हीमोग्लोबिन, मधुमेह, लिपिड प्रोफाइल आदि की जांच भी होगी । इस शिविर में होमियोपैथी चिकित्सक, जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग, नेत्र रोग, दंत रोग और शिशु रोग विशेषज्ञ उपलब्ध होंगे।

इस अवसर पर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा, जहां एकत्रित रक्त को सिकलिंग, थैलेसीमिया, ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चों को प्रदान किया जाएगा। रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने रक्त मित्र कार्ड, हेलमेट या ब्लूटूथ हेडफोन से सम्मानित किया जाएगा।

सवेरा- एक नई किरण वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष शशि मिश्रा ने बताया कि उनके द्वारा इससे पूर्व भी गुरु घासीदास जयंती पर सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था।उनकी संस्था का यह दूसरा प्रयास है, जिनके द्वारा स्लम बस्ती में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि यहां रहने वाली जिन महिलाओं और बच्चों को अस्पताल तक पहुंचने में कठिनाई होती है उन्हें उनके द्वार के करीब स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सके। उन्होंने इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में लोगों से सम्मिलित होने की भी अपील की है, साथ ही उन्होंने रक्तदाताओं से भी निवेदन किया है कि वे इस शिविर में सम्मिलित होकर रक्तदान कर किसी का जीवन बचाने में अपना योगदान दे।

इस स्वास्थ्य शिविर में निम्न चिकित्सकों की होगी उपलब्धता:-

  1. डॉ मनोज चंद्राकर (प्राकृतिक चिकित्सा एवं एक्सप्रेशर विशेषज्ञ)
  2. डॉ जिज्ञासा चंद्राकर( दंत चिकित्सा,densist)
  3. डॉ अमृता सिंह ( होम्योपैथी)
  4. डॉ विवेक महावार (स्त्री रोग विशेषज्ञ)
  5. डॉ मनोज सिंह( नेत्र रोग विशेषज्ञ)
  6. डॉ उज्जवला कराडे (स्त्री रोग विशेषज्ञ)
  7. डॉ आर. के. यादव (डेंटिस्ट)
  8. डॉ सुरभि राजगीर (होम्योपैथी)
  9. डॉ सहाना सिरत(BDS ,MPH, cosmetic dental surgeon)
  10. डॉ लव श्रीवास्तव
  11. डॉ सीता यादव (general physician)
  12. डॉ चंद्रशेखर ऊईके team

आयोजन को सफल बनाने में सवेरा एक नई किरण वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों के साथ लायंस क्लब और पंजाबी मानव सेवा समिति के सदस्य भी जुटे हुए हैं।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जून में घूम सकते हैं राजस्थान की ये जगह, सुहावने मौसम का मिलेगा मजा| Viral Video: देसी ‘चाची’ ने भिड़ाया ऐसा जुगाड़, प्याज भी कट जाएगा और आंसू भी नहीं…| RBSE Rajasthan Board 10th,12th Results 2025 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं…| ऑनलाइन मंगवाते हैं खाना? Jio दे रहा 600 रुपए बचाने का मौका, ऐसे उठाएं फायदा – भारत संपर्क| अभिषेक शर्मा ने आउट होते ही खोया आपा, दिगवेश राठी से हुई लड़ाई, अंपायर्स ने… – भारत संपर्क